लखनऊ. लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज सोसाइटी प्रकरण में माननीय उच्च न्यायालय ने जिलाधिकारी लखनऊ को लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज सोसाइटी के कामकाज देखने के लिए प्रशासक के रूप में कार्य करने के लिए कहा है। हाईकोर्ट के इस निर्णय का परिपालन भी शुरू हो गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थानों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक को आवश्यक निर्देश दिए गए। निर्देश के अनुसार 21 दिसंबर को जिलाधिकारी द्वारा प्रशासक का कार्यभार ग्रहण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें …माध्यमिक शिक्षक संघ नेता DIOS से मिले, कहा-दीपावली के पूर्व वेतन भुगतान करें सुनिश्चित
इस निर्देश की प्रति मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, रजिस्ट्रार फम्र्स एंड सोसाइटी को भी जारी किया गया है।