Breaking News

LKO News : रामभरोसे मैकू लाल इंटर कॉलेज में शिक्षक संघ का धरना अब 21के बजाय 23 को, इसलिए बदली धरने की तारीख

डाक्टर आरपी मिश्रा व अन्य पदाधिकारी (फाइल फोटो)

लखनऊ.माध्यमिक शिक्षक संघ ने तेलीबाग स्थित राम भरोसे मैकूलाल इण्टर कालेज परिसर में व्याप्त भ्रष्टाचार और जमीन के लेनदेन के विरोध में आंदोलन तेज कर दिया है। संगठन की विद्यालय इकाई एवं जिला संगठन के पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं का धरना अब 21 दिसम्बर, 2021 स्थान पर 23 दिसम्बर, 2021 को अपरान्ह दो बजे से तीन बजे तक होगा। धरने के समय परिवर्तन अपरिहार्य कारणों से किया गया है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री/प्रवक्ता एवं जिला संरक्षक डॉ आरपी मिश्र, जिलाध्यक्ष डॉ आरके त्रिवेदी एवं जिला मंत्री अरूण कुमार अवस्थी, शाखाध्यक्ष ओपी सिंह एवं शाखामंत्री आरबी सिंह ने बताया कि राम भरोसे मैकूलाल इण्टर कालेज (हाई स्कूल तथा सरकारी सहयता प्राप्त तथा इण्टरमीयिएट वित विहीन मान्यता प्राप्त है) की करोड़ों रूपये की सम्पति, कृषि एवं खेल के मैदान की भूमि को उ0 प्र0 शैक्षिक सस्थाएं (आस्तियों का अपव्यय निवारण) अधिनियम, 1974 का उल्लघंन कर लीज, हस्तारण/विक्रय करने वाले शिक्षा माफिया प्रबन्धक के विरूद्व पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने, प्रबन्ध तन्त्र को भंगकर कन्ट्रोलर नियुक्त किए जाने तथा सम्पूर्ण प्रकरण की एस0टी0एफ से उच्चस्तरीय जॉच कराकर दोषी व्यक्तियों को दण्डित कराने की मांग को लेकर जिला सगठन एवं शाखा इकाई द्वारा मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा, अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) तथा अन्य उच्चधिकारीयों को प्रेषित किए जा चुके है किन्तु अभी तक कोई प्रभावी कार्यवाही नही हुई है।

ये भी पढ़ें … तेलीबाग के राम भरोसे मैकूलाल इंटर कॉलेज की करोड़ों की जमीन पर भूमाफिया की गिद्ध दृष्टि, शिक्षक संघ ने खोला मोर्चा

शिक्षक नेताओं ने बताया कि राम भरोसे मैकूलाल हायर सेकेन्ड्री स्कूल को दान में मिली लगभग 18 एकड भूमि, जिसमें कृषि एवं खेल मैदान की भूमि है, में से कई एकड़ भूमि विद्यालय प्रवन्धक द्वारा उ0प्र0 शैक्षिक संस्थाएं (आस्तियों का अपव्यय निवारण) अधिनियम 1974 का उल्लंघन कर अवैध रूप से लीज हस्तारण/विक्रय कर दिया गया है। यहा तक कि छात्रों को पढऩे के लिए आवंटित कक्षों को भी षडन्यपूर्वक दुकानदारों को हस्तास्तरित किया जा रहा है। जिसमें विद्यालय ही नहीं जनपद के शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech