लखनऊ. जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में शिक्षकों और विद्यालयों से जुड़े कार्य करने में एक -दो दिन नहीं बल्कि कई-कई माह लग जाते हैं। कई बार तो शिक्षक संगठनों को धरना-प्रदर्शन तक करना पड़ता है। क्रिश्चियन व बालिका विद्यालय मोतीनगर से जुड़े प्रकरणों को लेकर शिक्षक संघ को आंदोलन तक करना पड़ा।
अब कार्यालय में लंबित फाइलें जल्द निपटाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक डा अमरकान्त सिंह ने गुरुवार को एक आदेश जारी किया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के अधिकारियों व पटल सहायकों से कहा है कि वे तीन कार्य दिवस के भीतर संबंधित कार्य निस्तारित करें, ऐसा न करने की स्थिति में संबंधित को औचित्य के साथ बताना होगा। साथ ही संबंधित स्टाफ की जिम्मेदारी होगी। इतना ही नहीं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. सिंह ने कहा कि स्टाफ आपस में आरोप-प्रत्यारोप न करें। जिला विद्यालय निरीक्षक के इस पत्र को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक के अधिकारियों-कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। गनीमत यह है कि डॉ. सिंह ने उन फाइलों का पत्र में जिक्र नहीं किया है लेकिन मामला लटकाने वाले स्टाफ को यह अब जरूर पता चला गया है कि फाइल लटकाने की वजह ऊपर तक पता चल चुका है।
Tags campus samachar dios dios lko dios office Lucknow News up cm yogi up education news UP News
Check Also
bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल
bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल