बिलासपुर. शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में बच्चों को रेखा गणित के तहत समकोण , न्यून कोण, अधिक कोण, सरल कोण और त्रिभुज, वर्ग, आयत , सभी की परिभाषा लिखा कर समझाया गया। स्कूल के प्रधानपाठक सीके महिलांगे ने चित्र के बनाकर बच्चों को घड़ी के द्वारा समकोण न्यून कोण सरल कोण अधिक कोण और त्रिभुज बनाकर खेल खेल में रोचक तरीके से समझाया। कॉपी में चित्र बनाए गए बच्चों ने बहुत ही अच्छे ढंग से रूचि पूर्ण तरीके से अपनी सहभागिता निभाई।
स्कूल में रुचिपूर्ण कक्षा में बच्चों को घड़ी का चित्र बनाकर समय कैसे देखा जाता है, बच्चों को सरल तरीके से समझाया गया और प्रत्यक्ष घड़ी दिखा कर समय का निर्धारण करने के लिए यह समझाया गया। घड़ी में समय देखना और जानकर उसका उत्तर देना भी समझाया गया और बच्चों ने अपने-अपने कॉपी में घड़ी बनाकर कोण बनाना सिखाया गया। बच्चों ने घड़ी की आकृतियों को देखकर बहुत ही रुचि दिखाई।
प्रधानपाठक सीके महिलांगे की टीचिंग हमेशा बच्चों के प्रति बेहद प्यार और समझाइश की होती है। बच्चों को तब तक समझाते रहते हैं जब तक वे विषय को अच्छे तरह से समझ न जायं। महिलांगे अक्सर बच्चों में क्लास लेकर घड़ी जैसी महत्वपूर्ण और दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली वस्तुओं के बारे में जानकारी देते है। शिक्षा विभाग के अधिकारी भी महिलांगे के इस तरह की टीचिंग के कायल हैं।