बेमेतरा. एक सरकारी स्कूल में निरीक्षण के दौरान गुरु जी ही गायब थे। एक -दो नहीं बल्कि पूरे सात टीचिंग स्टाफ गायब मिला। अब अंदाजा लगाइए कि उस स्कूल के बच्चों के पढ़ाई कैसे हो रही होगी ? इतना ही नहीं गुरु जी की तरह कर्मचारी और भृत्यु भी ड्यूटी से गायब थे।
जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा द्वारा गुरुवार को अपरान्ह 03.45 बजे शासकीय उ.मा.वि.कठिया रांका वि.ख.बेरला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अभिषेक भोसले, व्याख्याता (एल.बी.), अर्चना साहू, व्याख्याता (एल.बी.), गीतान्जली लहरे, व्याख्याता (एल.बी.), उषादेवी साहू, व्याख्याता (एल.बी.), रोहणी साहू, व्याख्याता (एल.बी.), अनिता कुंजाम, व्याख्याता (एल.बी.), प्रमोद कुमार बघेल, सहा.शिक्षक विज्ञान (एल.बी.), कविता भतरिया, सहायक ग्रेड-03, राकेश कुमार गायकवाड़, सहायक ग्रेड-03, इंदू वर्मा (भृत्य) शास.उ.मा.वि.कठिया (रांका) वि.ख.बेरला शाला समयावधि में बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये।
संबंधित शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा अपने कत्र्तव्य में लापरवाही व घोर अनुशासनहीनता को देखते हुए उक्त दिवस के सर्व संबंधितों को स्पष्टीकरण जारी कर एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये है। माना जा रहा है कि लापरवाही बरतने वाले इन शिक्षकों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होने से व्यवस्था में सुधार आएगा।
Tags bemetra news campus samachar cg school news cgbse cggovt cgnews raipur latest news
Check Also
GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?
GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?