बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय ( Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) ) की भौतिकीय विज्ञान विद्यापीठ के अंतर्गत शुद्ध एवं अनुप्रयुक्त भौतिकी विभाग के शोध छात्र सुतानू भट्टाचार्य का अमेरिका के टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी द्वारा अनुदान प्राप्त परियोजना में रिसर्च एसोसिएट के पद पर चयन हुआ है।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में ”एमिटी यूनिवर्सिटी-डीटीआरए टेक्नीकल अस्सिटेंट प्रोग्राम” विषय पर परियोजना का कार्य पोस्ट डॉक्टरेट उपाधि हेतु संपादित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने शोध छात्र सुतानू भट्टाचार्य की उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) के शोधार्थी शोध, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के नवीन प्रयोगों के माध्यम से नये मानदंड स्थापित कर रहे हैं। Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) में स्थित त्वरक केन्द्र भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, वानिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी जैसे विषयों में अंतरविषयक शोध को प्रोस्ताहन देने का कार्य कर रहा है।
इस परियोजना के अंतर्गत सुतानू एमिटी विश्वविद्यालय में स्थित एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर टेकनालॉजी के तहत न्यूक्लियर फिजिक्स की प्रयोगशाला को स्थापित करने में सहयोग प्रदान करेंगे। इस परियोजना में आने वाले विभिन्न प्रकार के डिटेक्टर्स को विज्ञान की विभिन्न धाराओं में प्रयोग किया जाएगा। न्यूक्लियर टेकानालॉजी के क्षेत्र की प्रगति को ध्यान में रखते हुए प्रयोग संबंधी सुविधाओँ की दृष्टि से यह प्रयोगशाला देश में अपने तरह इकलौती प्रयोगशाला होगी।
परियोजना में रिसर्च एसोसिएट के रूप में सुतानू ने 08 दिसंबर, 2021 से कार्यभार संभाल लिया है। Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) में शोध अध्ययन के दौरान सुतानू ने आईयूएसी नई दिल्ली, टीआईएफआर मुंबई, बीएआरसी मुंबई के त्वरक केन्द्रों में अध्ययन संपादित किया है। सुतानू भट्टाचार्य ने भौतिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. तारकेश्वर त्रिवेदी के निर्देशन में शोध अध्ययन किया
दो शोधार्थियों को शोध उपाधि
Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur के दो शोधार्थियों को शोध उपाधि प्रदान की गई है।
विवेक कुमार सोनी के द्वारा प्रस्तुत शोध प्रबंध ”डाक्टर ऑफ फिलासफी” उपाधि प्रदान की गई है। इनके शोध प्रबंध का शीर्षक ”इन्वेस्टिगेशन ऑन मॉड्यूलेशन ऑफ ट्यूमर मेटावोलिज्म बाइ करक्यूमिन” है। इनके शोध निर्देशक डॉ. नवीन कुमार विश्वकर्मा, सहायक प्राध्यापक जैव प्रौद्योगिकी गुरू घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर हैं।
इसी प्रकार ब्रजकिशोर भारती को ”डाक्टर ऑफ फिलासफी” उपाधि प्रदान की गई है। इनके शोध प्रबंध का शीर्षक ”मोटिवेशनल स्ट्रेटेजीस एंड जॉब सटिशफेक्सन- ए कम्पेरेटिव स्टडी बिटवीन सलेक्टेड पब्लिक एंड प्रायवेट सेक्टर विजनेस ऑरगनाइजेशंस ऑफ छत्तीसगढ़ स्टेट” है। इनके शोध निर्देशक डॉ. (श्रीमती) बी.बी. पाण्डेय, सहायक प्राध्यापक प्रबंध अध्ययन विभाग गुरू घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर हैं।