बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) की परीक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के चैथे, छठवें, आठवें एवं दसवें सेमेस्टर के अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए संभावित टाइम टेबिल जारी किया है। परीक्षाएं 19 जुलाई, 2021 से प्रारंभ होकर 18 अगस्त 2021 तक जारी रहेंगी।
परीक्षाओं का समय सुबह 10 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक निधाज़्रित किया गया है। सम-सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएंगी। इस दौरान विभिन्न विभागों की 80 कक्षाओँ की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। संबंधित कक्षाओं के विद्यार्थी परीक्षा टाइमटेबल के बारे में और अधिकारी अपने-अपने विभागाध्यक्ष व कार्यालय में संपर्क करके जान सकते हैं।