बिलासपुर. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) की भौतिकीय विज्ञान विद्यपीठ के अंतर्गत रसायन विज्ञान विभाग में शोध मौखिकी का आयोजन किया गया। 6 जुलाई, 2021 को प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में दोपहर 02 बजे शोधार्थी अमित कुमार मन्ना की शोध मौखिकी का आयोजन किया गया।
शोधार्थी अमित कुमार मन्ना के शोध का विषय ”डेवलपमेंट ऑफ नावेल स्किफ्फ बेस केमोसेंसोसज़् फॉर बायोलॉजिकल एंड एनवायरमेंटल एनालिसिस” रहा। मन्ना के शोध निर्देशक अधिष्ठाता भौतिकीय विज्ञान विद्यापीठ व वरिष्ठ आचार्य रसायन विज्ञान विभाग प्रो. जी.के. पात्रा हैं। शोध मौखिकी में बाह्य विशेषज्ञ के रूप में प्रो. आनंद एस. एश्वर अमरावती विश्वविद्यालय अमरावती महाराष्ट्र रहे। शोध मौखिकी के दौरान विभाग विभागाध्यक्ष, विभाग के अन्य शिक्षक एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए शोध मौखिकी का आयोजन भारत सरकार के मंत्रालय एवं यूजीसी व राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निदेर्शों का पालन करते हुए डिजिटल ऑनलाइन माध्यम गूगल मीट से किया गया।