Breaking News

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना : सिविल सर्विसेज, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क चल रही आनलाइन कक्षाएं, मंत्री निरीक्षण करने पहुंचे

लखनऊ. प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ में संचालित आनलाइन कक्षाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय 46 छात्रों द्वारा सामान्य अध्ययन भूगोल विषय का ऑनलाइन अध्ययन किया जा रहा था। वर्तमान में लगभग 4000 छात्रों द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण लिया जा रहा है तथा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत यूट्यूब पर उपलब्ध वीडियो से लाखों छात्र लाभान्वित हो रहे हैं। शास्त्री ने ऑनलाइन कक्षाओं के अन्तर्गत प्रथम चरण में 4000 से बढ़ाकर 10,000 किये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। समाज कल्याण मंत्री ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन की स्थिति पैदा हुई, ऐसी अवस्था में उत्तर प्रदेश के प्रतियोगी छात्र, जो कोटा तथा देश के अन्य राज्यों में कोंचिग प्राप्त कर रहे थे उनको निवास स्थान तक पहुंचाने का कार्य राज्य सरकार द्वारा किया गया। उसी समय यह महसूस किया गया कि यदि प्रतियोगी छात्रों को अपने घर के नजदीक ही यह सुविधा उपलब्ध करा दी जाए, जिससे ऐसे प्रतियोगी छात्र अपने परिवार से बहुत अधिक दूर न हों तथा उनको आर्थिक कठिनाई का सामना न करना पड़े। इस प्रकार की परिस्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे छात्रों को नि:शुल्क प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रारम्भ की गयी।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों की आनलाइन कक्षाएं
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का मुख्य उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस इत्यादि हेतु प्रतिभाशाली एवं उत्साही छात्रों को नि:शुल्क साक्षात प्रशिक्षण/ऑनलाइन प्रशिक्षण/सलाह प्रदान किया जाना है। मुख्यमंत्री जी द्वारा यू0पी0 दिवस के अवसर पर 24 जनवरी, 2021 को सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की घोषणा की गई थी। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी से 15 मार्च, 2021 तक सभी मण्डल मुख्यालयों पर ऑफलाइन एवं ऑनलाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही थी। 15 मार्च, 2021 तक लगभग 5000 छात्र ऑफलाइन कक्षाओं में तथा 10,000 से अधिक छात्र ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे।

प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर चल रही योजना
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रत्येक मण्डल मुख्यालय पर मण्डलायुक्त के मार्गदर्शन में संचालित की जा रही है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा तथा भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन की व्यवस्था है। समाज कल्याण मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 9,640 प्रशिक्षार्थियों को टैबलेट वितरण का निर्णय लिया गया है। फरवरी और मार्च, 2021 में आयोजित प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर छात्रों का चयन किया जायेगा। कोविड संक्रमण से जिनके अभिभावकों की मृत्यु हुई है, उनको टैबलेट प्राथमिकता के आधार पर दिया जायेगा। यदि किसी कारणवश ऐसे छात्र प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए हैं तो भी मण्डलायुक्त द्वारा ऐसे लाभार्थियों को चिन्हित कर इस योजना का लाभ प्रदान किया जाए। उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबन्ध अकादमी द्वारा प्रशिक्षण हेतु कैलेन्डर तैयार किया गया है और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम तथा अध्ययन सामग्री मुख्यमंत्री अभ्युदय पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। योजना का पर्यवेक्षण सम्बन्धित मण्डलायुक्तोंं द्वारा किया जा रहा है तथा मण्डल स्तर पर विषय विशेषज्ञों का पैनल तैयार किया गया है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech