Breaking News

UP News : बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैकर्मियों ने निकाला पैदल मार्च, अटेवा के अध्यक्ष विजय बंधु भी पहुंचे


लखनऊ. केंद्र सरकार के निजी करण के खिलाफ अब बैंककर्मियों के संगठन लामबंद होने लगे हैं। धरना-प्रदर्शन भी तेज हो गया है और इसके तहत राजधानी लखनऊ में इसका असर दिख रहा है। इस काम में अटेवा के पदाधिकारी भी शामिल हुए और उन्होंने पूर्ण समर्थन का वादा किया। बैंकों के निजीकरण के खिलाफ आंदोलित बैंक कर्मियों ने रविवार को सुबह और निजीकरण के खिलाफ के  AIBOC के  महासचिव सौम्या दत्ता के साथ के रैली निकाली। सौम्यादत्त के साथ NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु भी अपनी टीम के साथ भारत यात्रा बैंक बचाओ – देश बचाओ में हुए शामिल हुए। यह यात्रा लोहिया पार्क से पैदल मार्च से शुरू हुई और इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें शामिल पदाधिकारी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भी शामिल हुए। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु,महामंत्री नीरजपति त्रिपाठी , जि़ला संयोजक सुनील कुमार वर्मा अटेवा के कई साथियों के साथ पहुंचे।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech