रायपुर . खेलो इंडिया स्टेट सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस बहतराई बिलासपुर में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्त्तीसगढ़ के द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पूर्ण रूप से भरकर 29 नवंबर 2021 के सुबह 10.30 बजे से 13 दिसबंर 2021 शाम 5 बजे तक संचालनालय की ई-मेल dir-sportsyw.cg@gov.in पर भेज सकते हैं। विज्ञापित पद हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाइट www.sportsyw.cg.gov.in पर उपलब्ध है।
विज्ञापित पद – हाई परफार्मेन्स मैनेजर, हेडकोच (तीरंदाजी), हेड कोच (एथलेटिक्स), पोषण विशेषज्ञ (nutritionist), मालिस हेतु (masseur) ग्रेड-1 के लिए एक-एक पद महिला एवं पुरूष और स्ट्रेंथ एवं कंडिशन एक्सर्पट ग्रेड-2 का पद शामिल है।
Tags bilaspur news campus samachar cg school news cggovt cgnews raipur latest news recruitment
Check Also
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन
CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन