खास बातें
- सुबह ही परीक्षा केंद्रों में पहुंच गए थे लाखों अभ्यर्थी
- परीक्षा केंद्रों में प्रशासन ने की सख्त सुरक्षा व्यवस्था
- परीक्षा शुरू होने के बाद प्रश्नपत्र लीक होने की मिली जानकारी
- तत्काल परीक्षा रद्द करने का आदेश हुआ जारी
- पुलिस दो दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
- एक महीने के अंदर होगी परीक्षा
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में रविवार को आयोजित (UPTET-2021) टीईटी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद तत्काल प्रभाव से परीक्षा रद्द कर दी गई। प्रश्नपत्र लीक होने के मामले की जांच कर रही एसटीएफ ने अब तक इस मामले में कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। माना जा रहा है कि प्रश्नपत्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसी जिले से लीक हुआ है। अचानक परीक्षा निरस्त होने से पूरी तैयारी के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचे लाखों अभ्यर्थी मायूस हैं। अब यह परीक्षा फिर से होगी और नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
सरकार ने पूरी सख्ती के साथ टीईटी की परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए थे। परीक्षा रविवार को सुबह लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न केंद्रों में निर्धारित समय पर शुरू हो गई। अभ्यर्थियों को आंसरसीट मिल गई और वे सवाल भी हल करने लगे। इस बीच आयोजकों को प्रश्नपत्र लीक होने की जानकारी मिली तो शासन स्तर पर जांच पड़ताल हुई और परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया। सवाल हल कर रहे अभ्यर्थियों से शिक्षकों ने आंसरसीट वापस ले ली और उन्हें परीक्षा रद्द होने की जानकारी देते हुए घर लौट जाने को कहा।
परेशान हुए लाखों अभ्यर्थी
पिछले लंबे समय से टीईटी (UPTET-2021) की परीक्षा की तैयार कर रहे लाखों अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए रविवार को सुबह ही अपने-अपने परीक्षा केंद्रों में पहुंच गए थे। इनमें कई अभ्यर्थी दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आए थे। परीक्षा केंद्रों में पहुंचते ही इन अभ्यर्थियों की तलाशी आदि लेने के बाद परीक्षा कक्ष में बैठाया गया और आंसरसीट दी गई। अभ्यर्थियों ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सवाल भी लिखने शुरू कर दिए थे। इस बीच परीक्षा आयोजकों ने कक्ष में पहुंच कर अपरिहार्य कारणों से परीक्षा रद्द होने की जानकारी दी और सभी अभ्यर्थियों से परीक्षा केंद्र से बाहर जाने के लिए कहा गया। मायूस अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र से बाहर आए और फिर प्रश्नपत्र लीक होने पर चर्चा करने लगे। इनका कहना था कि अब सरकार को प्रश्नपत्र लीक करने वालों के खिलाफ सख्ती करनी चाहिए।
इधर परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के बाद एसटीएफ ने मामले की तेजी से जांच शुरू कर दी है। अब तक इस मामले में दो दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शासन की ओर से कहा गया है कि यह परीक्षा एक माह के भीतर आयोजित की जाएगी और इसके लिए अभ्यर्थियों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रश्नपत्र लीक होने के कारण परीक्षा निरस्त की गई है। वहीं बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने बताया कि इस मामले में प्रयागराज में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।