गोमती नगर विस्तार, खरगापुर संगठन समन्वय एवं विकास महासमिति का आयोजन, बड़ी संख्या में शामिल हुए पुरुष, महिलाएं और बच्चे
लखनऊ (उप्र). गोमती नगर विस्तार, खरगापुर संगठन समन्वय एवं विकास महासमिति के द्वारा रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा यात्रा का आयोजन श्री त्रंबकेश्वर धाम मंदिर गीता पुरी खरगापुर प्रारंभ की गई । यह भव्य यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर गीतापुरी चौराहा, राम आश्रय पुरवा, गोरखनाथ मंदिर , मां कामाख्या धाम मंदिर होते हुए गंगोत्री विहार फेस वन से एसडीएसएन कॉलेज होते हुए गडरियन पुरवा, लाल कोठी , खरगापुर प्राथमिक विद्यालय से पाम ग्रीन लॉन होते हुए कौशलपुरी चौराहा से शारदा ट्रेडर्स चौराहा होते हुए श्री संकट मोचन धाम मंदिर पर पूर्ण हुई। रैली के समापन अवसर पर महासमिति के सदस्यों व अन्य लोगों द्वारा भारत माता की आरती एवं प्रसाद वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। रास्ते मे लोग घरों से निकल कर यात्रा में शमिल हुए जबकि कई लोगों ने स्वागत करते हुए इसकी खूब सराहना की । पूरे क्षेत्र में यह यात्रा चर्चा का केंद्र बिन्दु रही । पदाधिकारियों की प्रशंसा भी की गयी ।
इस कार्यक्रम में महासमिति के सम्मानित पदाधिकारीगण एवं कार्यकारिणी सदस्य तथा क्षेत्र के सम्मानित नागरिक मौजूद रहे। इनमें मुख्य रूप से सह संयोजक सुखबीर सिंह , महासचिव एचएन सिंह, उपाध्यक्ष रामानंद सागर, अंगद प्रसाद शुक्ला, संयुक्त सचिव मनीष कुमार तिवारी, विजय कुमार द्विवेदी, जितेंद्र पाल , शालिनी श्रीवास्तव, संगठन सचिव अशोक कुमार राठौर, मीडिया प्रभारी सुभाष चंद्र तिवारी कोषाध्यक्ष केके मौर्या, वीकेएस चौहान एडवोकेट, ऑडिटर शैलेंद्र कुमार सिंह कार्यकारिणी सदस्य केके उपाध्याय, जीत बहादुर पुरी, पद्माकर प्रसाद पांडे, गिरीश चंद्र मिश्रा, जितेंद्र वर्मा, राजीव अवस्थी, अनुरक्त सिंह, ब्रह्म दत्त मिश्रा , नरेंद्र प्रसाद तथा क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों में गजेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट, पूर्व प्रधान पति किरण विश्वकर्मा, पूर्व प्रधान देवेश यादव, रामरीख सिंह, कैप्टन एसके सिंह, एस के मिश्रा, आदर्श मिश्रा, अमित सिंह एवं क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।