Breaking News

GGU News : University के विकास की अपार संभावनाओं के लिए एक-दूसरे का पूरक होना जरूरी- VC प्रो. चक्रवाल

सीयू में नैक, एनआईआरएफ एवं कार्यशाला की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

बिलासपुर. गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.)  में 24 नवंबर को सुबह 11.30 बजे प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल की अध्यक्षता में नैक एवं एनआईआरएफ की तैयारियों के साथ 26 नवंबर को ”रिवाइज्ड फ्रे मवर्क ऑफ नैक एक्रीडिटेशन: एन अवेयरनेस प्रोग्राम” विषय पर आयोजित होने वाली कार्यशाला से संबंधित विषयों पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय में विकास की अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए हमें एक-दूसरे का पूरक बनना होगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में सभी सहकर्मियों के मध्य मधुर संबंध होने से समस्याएं स्वत: ही समाप्त हो जाती हैं। Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) के कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में कुलपति का पदभार ग्रहण करने के पश्चात से ही मेरा प्रयास है कि विश्वविद्यालय का वातावरण आनंदित एवं प्रफुल्लित हो ताकि हम सभी की उत्पादकता बढ़े। उन्होंने आव्हान किया कि Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.)य के एवं हमारे स्वर्णिम भविष्य के लिए आवश्यक है कि हम सब सकारात्मक एवं सृजनात्मक रूप से निरंतर कार्यों का संपादन करें।

उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि कैसे हम सब मिलकर अकादमिक एवं अन्य अभिव्यक्ति की गतिविधियों में गुरु घासीदस विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी के परस्पर सहयोग से ही यह चुनौतीपूर्ण कार्य संभव हो पाएगा।

समीक्षा बैठक में रहे ये उपस्थित
समीक्षा बैठक के अंत में Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.) के कुलसचिव प्रो. शैलेन्द्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। बैठक में प्रो. ए.एस. रणदिवे निदेशक आंतरिक गुणवत्ता एवं आश्वासन प्रकोष्ठ, प्रो. एल.वी.के.एस. भास्कर समन्वयक नैक स्टेयरिंग कमेटी Guru Ghassidas Vishwavidayalaya Koni, Bilaspur, (C.G.)  एवं प्रो. मनीष श्रीवास्तव, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी विकास विभाग समस्त विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण, अधिकारीगण एवं नोडल अधिकारीगण शामिल हुए।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech