बिलासपुर.छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारी -कर्मचारी फेडरेशन को आश्वासन दिया था कि 5% महंगाई भत्ता अभी आप लोग ले लो और शेष महंगाई भत्ता दीपावली के समय घोषणा की जाएगी परंतु दीपावली और एकादशी का त्यौहार भी चली गई फिर भी कर्मचारी इंतजार में बैठे रहे कि आज नहीं तो कल महंगाई भत्ता की घोषणा हो सकती है परंतु छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल के बैठक में होने वाली महंगाई भत्ता की घोषणा का इंतजार करते रहे परंतु इस बैठक में महंगाई भत्ता के संबंध में चर्चा ही नहीं की गई।
छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष सीके महिलांगे ने कहा कि मंत्रिमंडल की हाल में हुई बैठक में अन्य विषयों पर चर्चा की गई परंतु कर्मचारियों को महंगाई भत्ता की घोषणा नहीं किए जाने से पूरे छत्तीसगढ़ के अधिकारी कर्मचारी और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी भी नाराज और आक्रोशित हैं। अभी भी शेष महंगाई भत्ता की आस में कर्मचारी वर्ग इंतजार कर रहे हैं। इसलिए छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री से प्रार्थना है कि छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिए जाने की घोषणा शीघ्र किया जाए ताकि सभी कर्मचारी अधिकारी मन लगाकर अपना कार्य को संपादित करेंगे पूरे छत्तीसगढ़ के पूरे संगठन शासन की इस रवैए से नाखुश हैं। संगठन के पदाधिकारी छत्तीसगढ़ सरकार से मांग की जाती है कि केंद्र के समान महंगाई भत्ता अभिलंब घोषणा की जाय।
अविलंब हो घोषणा
यह मांग छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ की ओर से सीके महिलांगे प्रदेश अध्यक्ष ने की है यह मांग के अलावा सातवें वेतनमान की एरियर्स की शेष किस्त अभी अभिलंब दिए जाने की घोषणा की जाए।
सीके महिलांगेप्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रधानपाठक कल्याण संघ