लखनऊ/ प्रयागराज , 26 दिसम्बर, campussamachar.com, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ( Basic Shiksha Parishad ) के नियंत्रण में संचालित विद्यालयों , मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में वर्ष 2025 में दिए जाने वाले अवकाशों की तालिका घोषित कर दी गई है. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी की ओर से यह अवकाश तालिका जारी करते हुए सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को प्रेषित की गई है .
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ( Basic Shiksha Parishad ) द्वारा संचालित परिषदीय ( Basic Shiksha Parishad ) एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 1 जनवरी 2025 से दिनांक 31 दिसंबर 2025 तक दिए जाने वाले अवकाशों की जानकारी इस तालिका में दी गई है . बेसिक आदेश में कहा गया है कि इसके साथ ही प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय हेतु कक्षा 1 से 5 तक तथा कक्षा 6 से 8 में पढ़ाई के घंटे भी निर्धारित किए गए हैं .
Department Of Basic Education Uttar Pradesh : इनमें 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक प्रातः 8:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक (प्रार्थना सभा /योगाभ्यास प्रातः 8:00 बजे से 8:15 तक ) एवं 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक प्रातः 9:00 बजे से प्राण 3:00 बजे तक (प्रार्थना सभा / योगाभ्यास प्रातः 9:00 बजे से 9:15 तक )संचालित होगी . ग्रीष्म काल में मध्य अवकाश 10:30 बजे से 11:00 तक एवं शीतकालीन में मध्य अवकाश अपराह्न 12:00 बजे से 12:30 तक होगा. ग्रीष्म अवकाश 30 मई से 15 जून तक और शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक घोषित किया गया है.
Basic Shiksha Parishad : सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ( Basic Shiksha Parishad ) सुरेंद्र कुमार तिवारी के अनुसार ग्रीष्मकालीन / शीतकाल में मौसम परिवर्तन के दृष्टिगत सक्षम अधिकारी द्वारा विद्यालय संचालन के समय में आवश्यकता अनुसार परिवर्तन निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत निर्धारित शैक्षिक घंटे में कमी न होने के दर्षगत किया जाएगा . राष्ट्रीय पर्वों पर विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
Basic Shiksha Parishad : इसके साथ ही महापुरुषों के साथ-साथ देश के स्वाधीनता आंदोलन में क्रांतिकारी एवं प्रसिद्ध समाज सुधार को आदि के जन्मदिवस पर विद्यालय में उनके व्यक्तित्व कृतित्व तथा उनके जीवन के संबंध में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी जाएगी . सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ( Basic Shiksha Parishad ) की ओर से यह अवकाश तालिका महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के साथ-साथ सभी जिला अधिकारियों , बेसिक शिक्षा निदेशक, अपर शिक्षा निदेशक, वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज , मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक, समस्त मंडल उत्तर प्रदेश , अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ व जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश लखनऊ और अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश लखनऊ को भी प्रेषित किया गया है.
अवकाश तालिका देखने के लिए नीचे क्लिक करें