- अब देखना यह है कि माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की पहल शिक्षकों को न्याय दिला पाती है या फिर जिला विद्यालय निरीक्षक में व्याप्त भ्रष्टाचार और यहां के लापरवाह तंत्र की मनमानी जारी रहेगी ।
लखनऊ , 26 दिसम्बर , campussamachar.com, माध्यमिक शिक्षक संघ ( शर्मा गुट ) ने जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय ( rakesh kumar pandey Dios Lucknow ) के समक्ष राजधानी लखनऊ के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों शिक्षकाओं की प्रोन्नति और वेतनमान से जुड़ी विभिन्न प्रकार की लंबित समस्याओं का लेखा-जोखा रखकर इनके समाधान की मांग कर सिरदर्द बढ़ा दिया है . आश्चर्य की बात यह है कि सालों से लंबित इन समस्याओं के समाधान के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक किसी भी प्रकार का ठोस प्रयास नहीं कर रहे हैं , अन्यथा शिक्षकों से जुड़े यह लंबित मामले कब का निस्तारित कर दी गई होती.
माध्यमिक शिक्षक संघ ( शर्मा गुट ) के जिला संरक्षक डॉ आरपी मिश्रा , जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा और मंत्री महेश चंद्र की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक को जब से शिक्षकों की लंबित समस्याओं की सूची भेज कर समाधान करने की अपेक्षा करते हुए संयुक्त मीटिंग का आग्रह किया गया है तब से शिक्षा भवन में हड़कंप मचा हुआ है .
जिला विद्यालय निरीक्षक ( DIOS Lucknow ) के क्लर्क, लेखा अधिकारी कार्यालय के क्लर्क और इनसे जुड़े कर्मचारी फाइलों की खोज में जुट गए हैं क्योंकि कई शिक्षकों की तो फाइल है काफी अरसे से शिक्षा विभाग में धूल फांक रही है और इन फाइलों को निस्तारित करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर से सतही प्रयास किए जाते रहे हैं अथवा शिक्षक नेताओं की पहल पर कुछ दो-चार मामले निस्तारित कर अपनी पीठ थपथपा ली जाती है, जबकि वास्तविक स्थिति यह है कि राजधानी में बड़ी संख्या में शिक्षकों के लंबित मामले जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में धूल फांक रहे हैं.
Latest lucknow news today in Hindi, : शिक्षा विभाग में इन लंबित मामलों की एक बड़ी वजह भ्रष्टाचार भी माना जा रहा है. शिक्षक नेता खुलेआम जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में आरोप लगाते रहे हैं कि यहां के कुछ क्लर्क घूसखोरी करके शिक्षकों के मामले सुलझाने के बजाय उलझा देते हैं और फिर उनसे रिश्वत लेकर निराकरण करने की कोशिश करते दिखाई देते हैं. इसके बावजूद भी मामले निराकृत नहीं हो पाते हैं . इन्हीं सब मामलों को देखते हुए जब पानी सिर से ऊपर गुजरने लगा तो माध्यमिक शिक्षक संघ ( शर्मा गुट ) ने इस मामले में लिखा पढी तेज कर दी और एक-एक शिक्षक से जुड़े मामले एकत्रित किए.
Latest lucknow news : इन सभी एकत्रित मामलों को एक ज्ञापन के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ-साथ संयुक्त शिक्षा निदेशक और उप शिक्षा निदेशक को भेजी है . शर्मा गुट ने साफ-साफ चेतावनी दी है कि लेखा अधिकारी की उपस्थिति में शिक्षक नेताओं और जिला विद्यालय निरीक्षक की एक संयुक्त मीटिंग होनी जरूरी है ताकि इन मामलों के निराकरण की स्थिति स्पष्ट की जा सके. अब देखना यह है कि माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की पहल शिक्षकों को न्याय दिला पाती है या फिर जिला विद्यालय निरीक्षक में व्याप्त भ्रष्टाचार और यहां के लापरवाह तंत्र की मनमानी जारी रहेगी ।