Breaking News

DIOS Lucknow : एक दो नहीं दर्जनों टीचर्स के वेतन , प्रोन्नति सहित सैकड़ों मामले DIOS कार्यालय में लंबित , शर्मा गुट ने याद कराया पिछली बैठक का एजेंडा … देखिये किन शिक्षकों के मामले फाइलों में हैं कैद

  • माध्यमिक शिक्षक संघ लखनऊ जिला के सरंक्षक डॉ आर पी मिश्रा, प्रदेशीय मंत्री डॉ आर के त्रिवेदी ,जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा और जिला मंत्री महेश चंद्र ने जिला विद्यालय शिक्षकसे मांग की है कि इन सभी मांगों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए .

लखनऊ,  24 दिसंबर,campussamachar.com, माध्यमिक शिक्षक संघ  शर्मा गुट ( madhymik shikshk sangh  ) ने जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ (rakesh kumar  dios lucknow )  को स्मरण पत्र देकर पूर्व में सौंप गए ज्ञापनों की समस्याओं के निस्तारण के लिए जानकारी मांगी है और लेखाधिकारी की उपस्थिति में शिक्षकों से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए अति शीघ्र संयुक्त मीटिंग करने का भी आग्रह किया है.

माध्यमिक शिक्षक संघ   शर्मा गुट ( madhymik shikshk sangh) के जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा और महामंत्री महेश चंद्र की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक (rakesh kumar  dios lucknow ) को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि जिला संगठन द्वारा पूर्व में प्रेषित किए गए ज्ञापनों के साथ ही 30 सितंबर 2024 को नेशनल इंटर कॉलेज की समस्याओं से संबंधित तथा  28 अक्टूबर 24 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय (   dios lucknow )  में   11,  12,  और  13 नवंबर 24 को प्रस्तावित तीन दिवसीय धरने के पूर्व ज्ञापन प्रेषित किए गए थे,  किंतु  जिला विद्यालय निरीक्षक (rakesh kumar  dios lucknow )  के आश्वासन के बाद भी अनेक समस्याओं का निर्धारण नहीं हुआ है.

शर्मा गुट की नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी की बैठक में तय किया गया है कि इन समस्याओं के संबंध में तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए,  इसलिए माध्यमिक शिक्षक संघ (  शर्मा गुट ) ने जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश पांडेय  (rakesh kumar  dios lucknow )  से आग्रह  किया है कि पूर्व में दिए गए आश्वासन तथा जिला विद्यालय कार्यालय में लंबी प्रकरणों पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. जिला विद्यालय निरीक्षक (rakesh kumar  dios lucknow )  को प्रेषित पत्र में माध्यमिक शिक्षक संघ ( शर्मा गुट )  ने कहा है कि नेशनल इंटर कॉलेज से संबंधित ज्ञापन   30 सितंबर 2024 की मांग संख्या 4  में विद्यालय में लगभग 10, 000 रुपए से निर्मित चबूतरे के लिए 7 लाख का फर्जी बिल  दिखाकर धनराशि हड़पने वाले दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग की गई थी,  किंतु संज्ञान में आया है कि उक्त प्रकरण कोआर्थिक अथवा किसी अन्य दबाव में ठन्डे  बस्ती में डाल दिया गया है .

madhymik shikshk sangh  : नेशनल इंटर कालेज के मुद्दे पर  शर्मा गुट ने मांग की है कि पूरे प्रकरण की तत्काल जांच कर कर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.  इसी ज्ञापन के बिंदु संख्या 2 में विद्यालय की कालातीत प्रबंध समिति के प्रबंधक के स्थान पर एकल संचालन  द्वारा शिक्षकों –  कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए  जिला विद्यालय निरीक्षक (rakesh kumar  dios lucknow )  द्वारा आश्वासन दिया गया था , किंतु संज्ञान में आया है कि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है , ऐसे में संगठन की मांग है नेशनल इंटर कॉलेज में तत्काल एकल संचालन व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

जिला विद्यालय निरीक्षक (rakesh kumar  dios lucknow )  को पूर्व में प्रेषित ज्ञापन  28 अक्टूबर 2024 को जिला विद्यालय शिक्षक द्वारा दिए गए आश्वासन के संबंध में कहा गया है कि जिला संगठन द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक (rakesh kumar  dios lucknow )  को प्रेषित ज्ञापन दिनांक 28 अक्टूबर 2024 के बिंदु संख्या एक के द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लंबित परीक्षणों के निस्तारण के लिए सिटीजन चार्टर लागू किए जाने की मांग की गई थी,  जिला विद्यालय निरीक्षक (rakesh kumar  dios lucknow )  द्वारा शिक्षा निदेशक माध्यमिक स्तर पर लंबित बताया गया है .  ऐसे में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट  की मांग है कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में सिटीजन चार्टर लागू किए जाने की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और  जब शिक्षा निदेशक द्वारा सिटीजन चार्टर जारी किया जाएगा तब उसे संशोधित किया जाएगा .

ज्ञापन के बिंदु संख्या तीन के अनुसार  जिला विद्यालय निरीक्षक (rakesh kumar  dios lucknow )  द्वारा 6 नवंबर 2024 से 20 नवंबर 2024 तक अवशेषों से संबंधित प्रकरणों की जांच हेतु विशेष कैंप लगाए गए थे , जिनके संबंध में सूचना प्राप्त हुई है कि  कहीं पर विद्यालयों से कोई नहीं आया और क्रिश्चियन कॉलेज सहित अनेक विद्यालयों के कर्मचारियों को कुछ घंटे बैठ कर वापस कर दिया गया.  इस मुद्दे पर जिला विद्यालय शिक्षक से आग्रह किया गया है कि  विशेष कैंप में विद्यालय  प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति की सूचना जिला संगठन को उपलब्ध कराई है,  तथा जिन विद्यालयों में अवशेष कैंप में प्रतिभाग नहीं किया गया है  उनके प्रकरण जिला संगठन को उपलब्ध कराया जाए .

इसी प्रकार ज्ञापन के बिंदु संख्या तीन के अनुसार प्राप्त अवशेष प्रकरणों की सूची उपलब्ध कराई जाए.  ज्ञापन के बिंदु संख्या 5 के अनुसार एनपीएस के खातों में मासांत नवंबर तक धनराशि जमा कर दिए जाने हेतु आश्वासन किया गया था  और संभवत आश्वासन के अनुरूप कार्रवाई की गई होगी.  ज्ञापन के बिंदु संख्या 8 के अनुसार लंबित मांगों की जो सूची तैयार कर लेखाकारों को उपलब्ध कराई गई है,  उनमें से कितने परीक्षण आदि  निर्धारित किए जा चुके हैं,  सूची के साथ ही  निस्तारित प्रकरणों की सूची भी उपलब्ध कराई जाए.

इसके साथ ही माध्यमिक पटल से लंबित प्रकरण की सूची भी उपलब्ध कराई जाए . ज्ञापन के बिंदु संख्या 12 के अनुसार जनपद के शिक्षक एवं शिक्षकों को लेखाधिकारी लेखा पर्ची उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्य की जाए . 31 मार्च 2025 को रिटायर होने वाले शिक्षक – शिक्षकों को 31 मार्च के पूर्व पेंशन एवं जीपीएफ की स्वीकृति हेतु प्रभावी कार्रवाई की जाए और प्रकरण उप शिक्षा निदेशक (ddr lucknow ) को प्रेषित किया जाए . पूर्व में जीपीएफ अभ्यर्थी अस्थाई अग्रिम की स्वीकृति जिला विद्यालय शिक्षक द्वारा होती थी,  संज्ञान में आया है कि एक लाख से अधिक् के प्रकरण उप शिक्षा निदेशक को भेजे जा रहे हैं .

माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की मांग है जीपीएफ अस्थाई अग्रिम स्वीकृत हेतु पूर्व की व्यवस्था लागू की जाए . शिक्षकों द्वारा अवगत कराया गया है की जीपीएफ अग्रिम अस्थाई अथवा  स्थाई की स्वीकृति की प्रकरण लेकर विभाग में लंबित रखे जाते हैं . माध्यमिक शिक्षक संघ ने मांग की है कि अधिकतम तीन दिवस में परीक्षण के बाद जीपीएफ प्रकरण स्वीकृत हेतु संबंधित अधिकारी को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए.

जिला विद्यालय निरीक्षक तथा लेखा अधिकारी के साथ वार्ता में सहमत हुई थी कि चयन प्रोन्नत वेतनमान के प्रकरणों में स्वीकृति के साथ ही वेतन निर्धारण भी होगा किंतु अभी तक विद्यालयों के प्रबंधक / प्रधानाचार्य को कोई दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं , जिससे चयन वेतन , चयन प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत पर निर्धारण एक साथ नहीं हो रहा है .

माध्यमिक शिक्षक संघ ( शर्मा गुट ) ने मांग की है कि इस संबंध में आवश्यक कार्य निर्देश  प्रधानाचार्य को उपलब्ध करा जाए.  माध्यमिक शिक्षक संघ ने कहा है कि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा आश्वस्त किया गया था कि एनपीएस खातों को अपडेट करने के लिए ब्याज की धनराशि की मांग शासन से की गई है,  प्रभावी कार्रवाई करते हुए खाते अपडेट कराया जाए.

ज्ञापन के बिंदु संख्या 6 के अनुसार एनपीएस के  रिटायर होने वाले शिक्षकों –  कर्मचारियों के देयोँ  के भुगतान हेतु जिला विद्यालय  द्वारा बजट की मांग की गई थी , ऐसे शिक्षक-  शिक्षकों के देय  का तत्काल भुगतान सुनिश्चित किया जाए . पूर्व वर्षों में 30 जून को रिटायर  हुए शिक्षक शिक्षकों को एक वेतन वृद्धि का लाभ दिलाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक (rakesh kumar  dios lucknow )  कार्यालय में प्राप्त कराए गए प्रकरणों को उप शिक्षा निदेशक को भेजा जाए तथा विद्यालयों से अभी तक  लंबित प्रकरण  मंगवाकर उप शिक्षा निदेशक कार्यालय को भेजे जाए. इसके अलावा भी माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट ने शिक्षकों से जुड़े व्यक्तिगत प्रकरण भी जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रेषित किए हैं और इन पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई है.

इनमें मुख्य रूप से लखनऊ क्रिश्चियन इंटर कॉलेज की दिवंगत  शिक्षिका  डॉक्टर मीना सेठ के जीपीएफ भुगतान का प्रकरण लेखा विभाग  के क्लर्क  रिंकू आनंद के पास लंबित है,  शीघ्र भुगतान कराया जाए.  महिला विद्यालय इंटर कॉलेज की शिक्षिका  प्रीति सिंह का सितंबर 2004 व नीतू सिंह का सितंबर अक्टूबर 2024 का विशेष वेतन विद्यालय से मांगकर भुगतान कराया जाए.  क्वींस इंटर कॉलेज के शिक्षक रामनिवास वर्मा का स्थाई जीपीएफ अग्रिम जिला विद्यालय कार्यालय में लंबित है . महिला विद्यालय इंटर कॉलेज की दिवंगत शिक्षिका प्रीति शुक्ला की पारिवारिक पेंशन का प्रकरण ddr office भेजा जाए और जीएफ का भुगतान भी सुनिश्चित कराया जाए . सरस्वती कन्या इंटर कॉलेज का वर्ष 2015-16 व  16-  17 का अवशेष बोनस आपत्ति निवारण के पश्चात जिला विद्यालय शिक्षक कार्यालय में लंबित है,  उसके शीघ्र भुगतान सुनिश्चित के लिए माध्यमिक शिक्षक संघ  ने मनाग की है .

इसी तरह राष्ट्रपिता स्मारक इंटर कॉलेज इटौंजा के मुकेश कुमार श्रीवास्तव का अवशेष प्रकरण  अन्य  शिक्षकों के साथ भेजा गया था . मुकेश कुमार श्रीवास्तव का प्रकरण जिला विद्यालय शिक्षक द्वारा निर्गत सूची में नहीं है , प्रकरण सूची में शामिल कर निस्तारण कराया जाए . कुम्हरवाँ   इंटर कॉलेज की शिक्षिका अजिता मिश्रा का प्रथम वेतन का रुपया 41, 624 अवशेष प्रकरण संयुक्त संयुक्त शिक्षा निदेशक के यहां से मंगा कर भुगतान सुनिश्चित कराया जाए . लखनऊ क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के शिक्षकों का जुलाई 2021 से अप्रैल 2022 का वेतन अंतर का अवशेष पारित कराकर शीघ्र भुगतान कराया जाए .

इस्लामिया इंटर कॉलेज के शिक्षक सिराजुद्दीन खान के वर्ष 2023 के मूल्यांकन की धनराशि 2607 विद्यालय द्वारा अकाउंट लिखने में त्रुटि के कारण अभी तक नहीं आई है,  जबकि  प्रकरण के निस्तारण में राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जा चुका है,  पारिश्रमिक का भुगतान कराया जाए.  एमकेएसडी इंटर कॉलेज की शिक्षिका ममता श्रीवास्तव,  अंजनी शुक्ला,  सुरभि चोपड़ा व शिक्षक नीरज मिश्रा का चयन वेतनमान जिला विद्यालय कार्यालय में लंबित है,  इसको तत्काल निस्तारण कराया जाए.

स्वतंत्र गर्ल्स इंटर कॉलेज की वनिता वर्मा , आभा राय व विभा श्रीवास्तव के चयन वेतनमान संबंधी  अवशेष प्रकरण जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लंबित  है  तत्काल भुगतान सुनिश्चित कराया जाए.  मुमताज इंटर कॉलेज के शिक्षक मोहम्मद जुनेद मोहम्मद  और  फारूक का अवशेष का प्रकरण जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लंबित है .  इसका शीघ्र भुगतान सुनिश्चित कराया जाए . माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक से इसके साथ ही लखनऊ क्रिश्चियन इंटर कॉलेज की कुमारी स्वर्ण लता अब्राहम के  प्रोन्नत वेतनमान का अवशेष देयक 10 नवम्बर 2024 से लंबित है , शिया इंटर कॉलेज  की  शिक्षिका कनीज  फातिमा का अप्रैल 2017 से   फरवरी  2018 का अवशेष वेतन प्रकरण dios कार्यालय में लंबित है,  अवशेष भुगतान करके सुनिश्चित किया जाए .

lucknow school news, : लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज सदर के शिक्षकों के लंबित चयन वेतनमान   के प्रकरण सहित जनपद के अन्य विद्यालयों की चयन वेतनमान के लंबित प्रकरण का निस्तारण तत्काल किया जाए . इसी प्रकार गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के शिक्षक आशीष कुमार का चयन वेतनमान अवशेष संबंधी प्रकरण जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 18 जनवरी 23 से लंबित है,  शीघ्र भुगतान कराया जाए . जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिक्षिका रुचि सक्सैना के स्थानांतरण फलस्वरुप जीपीएफ ट्रांसफर संबंधित प्रकरण जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा किया जा चुका है , जीपीएफ लेजर सत्यापन करने का कष्ट करें .

माध्यमिक शिक्षक संघ लखनऊ ( madhymik shikshk sangh)  जिला के सरंक्षक डॉ आर पी मिश्रा, प्रदेशीय मंत्री डॉ आर के त्रिवेदी ,जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा और जिला मंत्री महेश चंद्र ने जिला विद्यालय शिक्षकसे मांग की है कि इन सभी मांगों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए . साथ ही 25 दिसंबर 2024 के पश्चात कोई तिथि निर्धारित कर संयुक्त मीटिंग सुनिश्चित की जाए ताकि इन  प्रकरण  का तत्काल निराकरण किया जा सके और इस मीटिंग में लेखा अधिकारी भी सम्मिलित किए जाएं . माध्यमिक शिक्षक संघ  की ओर से ज्ञापन की प्रति संयुक्त शिक्षा निदेशक  एवं वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक को भी प्रेषित की गई है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech