भिलाई , 26 दिसम्बर , campussamachar.com, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में चल रहे विंटर कार्निवल के दूसरे दिन वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी ने बच्चों को बताया कि जीवन में सफल होने के लिए सहयोग और संतुलन आवश्यक है,आज श्रेष्ठ सफल हर कोई होना चाहता है,लेकिन दूसरों को सहयोग करने की शक्ति नहीं है।
प्रकृति का संतुलन बिगड़ा है। यह हम सभी की जिम्मेदारी है प्रकृति को सहयोग करे। क्योंकि ये संसार प्रकृति कल आपके हाथों में होगी। इसका निर्माण करे। अपने मन को शांत और एकाग्र कर इसे संतुलित करे।
इसी वैश्विक दृष्टिकोण के साथ आज बच्चों को मेडिटेशन कराया गया। बच्चों को स्वमान(स्वयं की विशेषताओं के अवलोकन) हेतु स्व उन्नति का चार्ट दिया गया। जिसे बच्चे खुशी से आत्म चिंतन कर भर रहे है।