Breaking News

UP Teachers News : माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रांतीय अधिवेशन आगरा में …तीन दिन का विशेष अवकाश मांगने के जवाब में शिक्षा निदेशक ने DIOS को भेज दिया ऐसा पत्र …जानिये क्या हुआ

  • माना जा रहा है उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा  गुट के इस आन्दोलन से वर्तमान में शिक्षा विभाग के अधिकारी काफी दबाव महसूस कर रहे हैं. 

लखनऊ ,  27 दिसंबर campussamachar.com,  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट का तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन 7, 8  ओर  9 जनवरी 2025 को आगरा स्थित मुफीद-  ए -आम इंटर कॉलेज आगरा में ( मोतीलाल नेहरु रोड निकट डाक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा ) में आयोजित किया जा रहा  है.  माध्यमिक शिक्षक संघ के  इस अधिवेशन में प्रतिभाग करने वाले टीचर्स  के लिए  तीन  दिन का विशेष अवकाश  घोषित करने के लिए माध्यमिक  शिक्षा  निदेशक को पत्र लिखा था.

up school news : अब माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने  उस पत्र  का जवाब दे दिया है . निदेशक  की ओर से अपर शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से प्रदेश  के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेज कर शिक्षक संघ  के अधिवेशन में भाग लेने वाले से  शिक्षकों को  3 दिन का विशेष अवकाश देने का देने संबंधी  पत्र का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं .

अधिवेशन प्रतिभाग  करने वाले शिक्षकों को अपना प्रतिभाग सम्बंधित प्रमाणपत्र  अपनी संस्था के प्रधान के समक्ष समक्ष प्रस्तुत करना होगा.  उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ   माध्यमिक शिक्षा निदेशक के  लखनऊ स्थित कैंप कार्यालय में जोरदार धरना प्रदर्शन कर शिक्षकों से जुड़ी मांगों के समाधान की मांग की थी.  इसके पहले भी मंडल स्तर और जिला स्तर पर  भी शिक्षकों के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किये  जा चुके हैं . माना जा रहा है उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा  गुट के इस आन्दोलन से वर्तमान में शिक्षा विभाग के अधिकारी काफी दबाव महसूस कर रहे हैं.

नीचे क्लिक कर पढ़ें माध्यमिक शिक्षा निदेशक का पत्र

DE letter to dios

 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech