🔵 पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजिल देकर समाप्त हुआ आज का धरना
लखनऊ , 27 दिसंबर campussamachar.com, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति का धरना /याचना 18 दिसंबर से अनवरत चल रहा है . आज पूर्व प्रधानमंत्री अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन से संघर्ष समिति के समस्त पदाधिकारी एवं लगभग 36 जनपदों से आए तदर्थ शिक्षकों ने 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की और याचना कार्यक्रम को स्थगित कर दिया .
यह याचना कार्यक्रम विभिन्न रिट में लगभग 300 शिक्षकों को वेतन देने का आदेश दिया है। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक याचना कार्यक्रम चलता रहेगा। सुशील शुक्ला अयोध्या रणधीर सिंह सुल्तानपुर सूर्यबली यादव प्रतापगढ़ अंजनी बाजपेई लखनऊ राकेश पांडेय अयोध्या रंजना सिंह सुल्तानपुर शुशील शुक्ला रायबरेली।
आदि साथियों ने अपने विचार व्यक्त किए लगभग 400 शिक्षक निदेशालय पर आज धरना दे रहे हैं एक बार पुनः प्रदेश के महामंत्री प्रभात त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग की है कि हम सभी तदर्थो की विषम परिस्थितियों को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी अपनी कृपा से हम सभी का उद्धार कराए जिससे हमारे बच्चों की परवरीश हो सके बुजुर्ग मां-बाप की गंभीर बीमारियां हो गई है उनकी दवाइयां चल सके और अपना जीवीकोपार्जन पुनः उसी ढंग से अध्यापन कार्य कर सके। याचना कार्यक्रम का संचालन राजेश पांडे कोषाध्यक्ष ने किया।