लखनऊ, 26 दिसम्बर, campussamachar.com, प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है . सर्दी भी बढ़ने लगी है . मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,अगले दो दिनों में प्रदेश में बढ़ेगी ठंड कई जिलों में छाएगा घना कोहरा गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है . जबकि कई जिलों में मौसम शुष्क रहेगा .
मौसम विभाग के अनुसार आज देर रात और सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाएगा और कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है . इसके साथ ही,कुछ इलाकों में कोहरा और ठंडी हवाओं का प्रभाव जारी रहेगा.
इसके अलावा 27 दिसंबर को कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है .