Breaking News

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने सीएम के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे, होजरी वस्त्र निर्माण प्लांट से ४ हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

Dr. Mohan Yadav
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव

उज्जैन. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव की पहल पर देवास रोड नागझिरी के पास सोयाबीन प्लांट की भूमि में से लगभग 15 एकड़ भूमि वेस्ट कॉर्पोरेशन को जिला प्रशासन द्वारा आवंटित की जा चुकी है। करोड़ों रुपये का पूंजी निवेश कर उद्योगपति धीरेन्द्र कुमार मलानी द्वारा होजयरी वस्त्र का निर्माण कर लगभग चार हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। होजयरी वस्त्र के निर्माण के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भूमि पूजन का कार्यक्रम 11 जुलाई को होना प्रस्तावित है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, उद्योगपति धीरेन्द्र कुमार मलानी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से चर्चा की। सोयाबीन प्लांट के कार्यक्रम के निरीक्षण के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ माधव नगर अस्पताल में निर्मित ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन किया।

कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने उद्योगपति धीरेन्द्र कुमार मलानी से कहा कि वे भूमि पूजन के बाद उद्योग इकाई निर्माण को शीघ्र प्रारम्भ करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कई लोग बेरोजगार हो गये हैं, उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिये प्रशिक्षण की व्यवस्था इकाई निर्माण के साथ-साथ की जाये। होजयरी वस्त्र के निर्माण होने के बाद दो शिफ्टों में कार्य होगा। इस अवसर पर विवेक जोशी, एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech