Breaking News

बालाघाट : पी.जी. कॉलेज के प्रोफेसर ए.के. पंचारिया जिला नोडल अधिकारी नियुक्त

बालाघाट. मध्यप्रदेश के आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल द्वारा शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी पी.जी. कॉलेज बालाघाट के प्रोफेसर ए.के. पंचारिया को स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना का जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

ए.के. पंचारिया की नियुक्ति पर जबलपुर संभाग के नोडल अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शुक्ला, छिंदवाड़ा संभाग के नोडल अधिकारी डॉ. पीएन सनेसर, प्राचार्य पी.जी. कॉलेज बालाघाट डॉ. गोविंद सिरसाटे, विभागाध्यक्ष वाणिज्य डॉ. पीएस कातुलकर, प्रो. आरके त्रिवेदी, प्रो. राकेश पटले, क्रीडा अधिकारी जसवीर सिंह सौंधी, प्रो. प्रशांत डहाटे, डॉ. सीमा श्रीवास्तव, डॉ. एमएस मरकाम, डॉ. आर.एन. झारिया, प्रो. परसराम ठाकरे, प्रो. गजानंद कटरे, प्रो. आनंद सिंह पारधी, ताराचंद बडघैया, रिचा बिसेन, मुख्य लिपिक महामाया भलावी, जीएल डहारे, बीएल राणा, केएल टेभरे, गीतेश ठाकरे, दशरथ बिसेन,हेमंत सुलाखे, महेश सरवरे, बिजेन्द्र पटवाख्, विश्वदीप मेश्राम ने शासन की इस नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

Spread your story

Check Also

lucknow weather today : लखनऊ में आज 15 जनवरी को मौसम ठंडा और शुष्क जबकि तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहा और जानिये रात में क्या होगा

lucknow weather today : लखनऊ में आज 15 जनवरी को मौसम ठंडा और शुष्क जबकि तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहा और जानिये रात में क्या होगा

Design & developed by Orbish Infotech