- मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई मंत्रिपरिषद की बैठक
- डीजल व पेट्रोल पर भी कम हुआ वैट, जनता को बड़ी राहत
- अब संविलियन वाले शिक्षाकर्मियों की पदोन्नति का रास्ता खुला
रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। बैठक में पेट्रोल-डीजल पर वैट को कम करने का निर्णय लिया गया है। इससे छत्तीसगढ़ की जनता को काफी राहत मिलेगी। पेट्रोल में वैट पर1 फीसदी व और डीजल पर वैट दो फीसदी कमी करने का निर्णय लिया गया है।
मंत्रिपरिषद में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। इनमें एक फैसला संविलियन शिक्षाकर्मियों शिक्षक संवर्ग में पदोन्नति के नियम को शिथिल किया गया है। जिसके तहत प्रधानपाठक प्राथमिक शाला, शिक्षक एवं व्याख्याता आदि पदों पर पदोन्नति के लिए निर्धारित विभागीय भर्ती नियमों में प्राविधानित ५ वर्ष के अनुभव को एक बार शिथिल करते हुए ३ वर्ष के अनुभव के आधार पर पदोन्नति देने का निर्णय लिया गया है। संविलियन हुए शिक्षाकर्मियों को जहां उनकी सेवा अवधि का लाभ मिलने से वे पदोन्नत हो सकेंगे वहीं विद्यार्थियों को भी उनके शिक्षिकीय अनुभव का लाभ मिलेगा।
मंत्रिपरिषद की बैठक में अब शासकीय व निजी संस्थाओं की कक्षाएं शत-प्रतिशत ऑफ लाइन संचालित करने का निर्णय लिया गया है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पूर्ण उपस्थिति के साथ कक्षाएं संचालित की जाएंगी। वर्तमान में 50 फीसदी उपस्थिति के साथ कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इसके अलावा बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।