Breaking News

UP News : समाजवादी आज मना रहे धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव का जन्मदिवस, दो दिनों से हो रहे विविध आयोजन

  • नेता जी के पद चिन्हों पर चलकर देश व समाज की सेवा करना आसान : अनिल
  • आज पूर्व विधायक गोमती यादव चंद्रिका देवी मंदिर परिसर कठवारा में कर रहे आयोजन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केकेसी स्थित समाजवादी कैंप कार्यालय पर समाजवादी नेता अनिल यादव ने समाजवादी पार्टी के जनक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर अपने सहयोगियों के साथ साइकिल यात्रा निकालकर के फल और मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया।

लोगों को संबोधित करते हुए समाजवादी नेता अनिल यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के द्वारा किए गए संघर्ष से एक बड़ा वर्ग प्रेरणा लेता रहा है उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर भ्रांतियों, कुरीतियों, सामाजिक असमानता जैसे आदि मुद्दों पर बड़े ही जोरदार ढंग से कुठाराघात किया जा सकता है। मैं और मेरे सहयोगी समाजवादी पार्टी के जनक मुलायम सिंह यादव को उनके जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं।

कार्यक्रम के मौके पर राजेंद्र मिश्रा उर्फ नीलू, सुनील सिंह शिवा, राजेंद्र सिंह राजा आकाश यादव, सिकंदर यादव सुल्तानपुरी, अरविंद यादव, अब्दुल्लाह सिद्दीकी, मनीष जोशी, अविनाश जोशी, आदित्य जोशी सहित कई अन्य छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे सहित कई सहयोगी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उधर महोना के पूर्व विधायक गोमती यादव की ओर से आज दोपहर 1 बजे लखनऊ में चंद्रिका देवी मंदिर परिसर कठवारा में धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस पर आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा राजधानी लखनऊ सहित देश भर में तरह-तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं में नेता जी के जन्मदिन को लेकर बहुत उत्साह दिख रहा है।

Spread your story

Check Also

Sonmarg tunnel : जानिये उस सोनमर्ग सुरंग की लागत , टूरिज्म की पूरी स्टोरी जिसका आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में किया उद्घाटन किया

Sonmarg tunnel : जानिये उस सोनमर्ग सुरंग की लागत , टूरिज्म की पूरी स्टोरी जिसका आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में किया उद्घाटन किया

Design & developed by Orbish Infotech