Breaking News

Health News : डॉक्टर बिनोता ने महिलाओं को बताई माहवारी में स्वच्छता से जुड़ी उपयोगी बातें

  • खास बातें
  • डॉ. रानी भट ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से नार्मल माहवारी की दी जानकारी
  • पीएम मोदी के स्वच्छता कार्यक्रम का किया उल्लेख
  • ट्रस्ट के अध्यक्ष जीपी तिवारी ने किया आभार प्रदर्शन

 

रायपुर/बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी ट्रस्ट अभाव फाउंडेशन के द्वारा राष्ट्रीय स्तर का 313वां वेबिनार 21 नवम्बर 2021 को शाम 6 बजे से माहवारी स्वच्छता और स्वास्थ्य भारत विषय पर आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ. मेनम बिनोता अध्यक्ष मणिपुर महिला आयोग की उदबोधन में माहवारी में स्वच्छता कितनी महत्वपूर्ण है एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए इसके लिए जागरण करने की बात कही गई और इस प्रकार के कार्यक्रम अधिक से अधिक हो इस पर जोर देते हुए महिलाओं की स्वास्थ्य पर ध्यान देने के साथ ही सभी महिलाएं किस प्रकार पेड का उपयोग सरलता से कर पाए इस उद्देश्य से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में एक रुपए में लिए वाले पैड का उल्लेख किया।

नार्मल माहवारी के बारे में दी जानकारी
इसके उपरांत मुख्य वक्ता डॉ. रानी भट एमबीबीएस एमएस स्त्री केंसर रोग विशेषज्ञ अपोलो केन्सर हॉस्पिटल बैंगलोर के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से नार्मल माहवारी के बारे में जानकारी दी गई, इसके बाद संभावित रिस्क के बारे चित्र के माध्यम से वर्णन करने उपरांत, हिन्दू धर्म मे माहवारी पर धार्मिक विश्वास एवं व्यवहार पर जानकारी दी गई, इसके बाद माहवारी के दौरान गलत प्रकिया अपनाने पर प्रभाव की जानकारी दी गई, इसके विभिन्न पहलुओं पर माहवारी की जानकारी डॉक्टर रानी के द्वारा दी गई । अंत में प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर मुख्य अतिथि एवं वक्ता द्वारा दी गई।

173 प्रतिभागी हुए शामिल
कार्यक्रम में 173 प्रतिभागि शामिल हुए जिसमे से 112 प्रतिभागी महिला थी। अंत में कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन जीपी तिवारी अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी ट्रस्ट अभाव फाउंडेशन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन आद्या सिंह मलेशिया के द्वारा किया गया।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech