Breaking News

UP news : Lucknow university में आज पूर्व LUSU अध्यक्ष कुँवर रामवीर सिंह, VP ज्ञानू और योगेश को दी जाएगी श्रद्धांजलि


लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष रहे ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ज्ञानू की 30 वीं पुण्य तिथि पर व पूर्व अध्यक्ष कुंवर राम वीर सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष योगेश नंदन योगी को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को सुबह 10 बजे लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है। विवि के वरिष्ठ छात्रनेता रहे अनिल सिंह वीरू ने बताया कि इस अवसर पर सभी विवि के पुराने-नए छात्रनेताओं, विद्यार्थी, शुभचिंतक और इष्टमित्रों से पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

इन नेताओं ने ऐसी छोड़ी थी छाप
उल्लेखनीय है कि कुंवर राम वीर सिंह  लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव में अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। वे पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के करीबियों में गिने जाते थे। उनकी सादगी लोगों को पसंद थी और छात्र राजनीति से दूर होने के बाद भी अक्सर छात्रसंघ भवन आते रहते थे।  ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ज्ञानू लखनऊ विश्वविद्यालय के तेेजतर्रार छात्रनेताओं में शुमार किए जाते थे। उनका मृदु व्यवहार,मिलनसारिता और विद्यार्थियों से जुड़े मुद्दे प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखने की अद्भुत कला के कारण ही कम समय ही लोकप्रिय हो गए थे और छात्रसंघ के उपाध्यक्ष बने। पूर्व उपाध्यक्ष योगेश नंदन योगी ने छात्रों की कई समस्याओं को लेकर बड़े आंदोलनों के सहारे छात्रों में पैठ बनाई और उनका नेतृत्व करते हुए छात्रसंघ पदाधिकारी बने।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में छात्रसंघ के कई पूर्व पदाधिकारी, छात्रनेता और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल होंगे और इन पूर्व छात्रसंघ के पदाधिकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech