Breaking News

CORONA Update : भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 115.79 करोड़ के पार

नई दिल्ली । पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 51,59,931 खुराकें लगाने के साथ आज सात बजे सुबह तक की अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 115.79 करोड़ (1,15,79,69,274) के पार पहुंच गया। इसे 1,19,13,371 सत्रों के जरिये पूरा किया गया।

आज प्रातः सात बजे तक प्राप्त अनन्तिम रिपोर्ट के अनुसार पूरा ब्योरा इस प्रकार हैः

 

स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 1,03,82,038
दूसरी खुराक 93,89,728
अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 1,83,75,620
दूसरी खुराक 1,62,86,345
18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 44,03,91,026
दूसरी खुराक 18,67,51,559
 

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक 18,01,84,542
दूसरी खुराक 10,97,56,295
 

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक 11,28,73,841
दूसरी खुराक 7,35,78,280
योग 1,15,79,69,274

पिछले 24 घंटों में 11,787 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,39,09,708 है।

परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय 98.29 प्रतिशत है।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech