रायगढ़। रायगढ़ जिले के 02 कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय (KGBV)जमरगा वि.ख. धरमजयगढ़ एवं झगरपुर वि.ख.लैलूंगा को हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन किया गया है। Kasturba Gandhi Balika Vidyala School, raigarh, Chhattisgarh में प्राचार्य 01 पद एवं व्याख्याता 5 (हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन के 1-1) पद स्वीकृत हैं। स्वीकृत पदों की पूर्ति प्रतिनियुक्ति से किया जाना है। रायगढ़ जिले के शासकीय संस्थाओं में प्राचार्य एवं व्याख्याता पद पर कार्यरत महिला शिक्षिकाओं से निर्धारित प्रपत्र में प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदन/सहमति प्रमाण पत्र कार्यालय में 30 नवम्बर 2021 तक आमंत्रित किया गया है। आवेदिका रजिस्टर्ड डाक से या कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र सीधे जमा कर सकते हैं। विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र प्रारूप कार्यालयीन नोटिस बोर्ड,BEO/ BRCC कार्यालय एवं दोनों KGBV में देखा जा सकता है। साक्षात्कार की सूचना पृथक से जारी की जाएगी। इस संंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यालय रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।
Tags campus samachar cgnews District Education Officer Raigarh Raipur News
Check Also
bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा
bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा