Breaking News

UP News : माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक 22 को, पुरानी पेंशन की बहाली के लिए रैली की रणनीति पर होगी चर्चा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद लखनऊ ने कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पेंशनर्स अधिकार मंच के आवाहन पर 30 नवंबर को इको गार्डन लखनऊ में होने वाली महारैली को सफल बनाने हेतु 22 नवंबर को बैठक आयोजित की है। कैसरबाग के क्वींस इंटर कॉलेज, स्थित संगठन कार्यालय , लखनऊ में शाम 3 बजे से होगी।

संगठन के प्रदेशीय मंत्री व प्रवक्ता डॉ.आरपी मिश्र, जिला अध्यक्ष डॉ.आरके त्रिवेदी, मंत्री अरुण कुमार अवस्थी, कोषाध्यक्ष महेश चंद्र और आय-व्यय निरीक्षक विश्वजीत सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि कर्मचारी , शिक्षक, अधिकारी पेंशनर्स अधिकार मंच के आवाहन पर संघर्ष के तीसरे चरण में पुरानी पेंशन बहाली एवं अन्य प्रतीक्षित मांगों के समर्थन में 30 नवंबर को इको गार्डन लखनऊ में एक महारैली का आयोजन किया जा रहा है।
शिक्षक नेताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली हर हाल में होनी ही चाहिए लेकिन सरकार नहीं कर रही है। इसलिए इस हठधर्मी सरकार के खिलाफ शिक्षक , कर्मचारियों एवं अधिकारी पेंशनर्स अधिकार मंच द्वारा आयोजित महारैली को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर जनसंपर्क किया जाएगा। इसकी रणनीति बनाने के लिए क्वींस इंटर कॉलेज के संगठन कार्यालय में 22 नवंबर को शाम 3 बजे बजे एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है । इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने अमूल्य विचारों से महारैली को सफल बनाने हेतु सहभागिता प्रदर्शित करें।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech