Breaking News

Guru Ghasidas University Bilaspur : भगवान बिरसा मुंडा राष्ट्रीय एकता एवं अखंड़ता के महानायक थे- कुलपति प्रो. चक्रवाल

बिलासपुर  , 16   नवम्बर , campussamachar.com,   गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय Guru Ghasidas University Bilaspu )  के प्रशासनिक भवन के सभा कक्ष में दिनांक 15 नवंबर, 2024 को सायं 5 बजे भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती ( Birsa Munda Jayanti ) को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। प्रत्येक वर्ष भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव सप्ताह के रूप में मनाया जाता है।

Birsa Munda Jayanti    : कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के  कुलपति  प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University) ने  भगवान बिरसा मुंडा ( Birsa Munda Jayanti )  को नमन करते हुए सभी को जनजातीय गौरव दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में मानव से महामानव बनने का अवसर आता है। भगवान बिरसा मुंडा ( Birsa Munda Jayanti )  ने जनजातीय समाज के अधिकारों एवं उत्थान के लिए जीवन समर्पित कर दिया।

कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University) ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ( Birsa Munda Jayanti )  ने नि:स्वार्थ भाव से राष्ट्र प्रेम एवं अंखड़ता को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की। हम सभी को भगवान बिरसा मुंडा से नेतृत्व क्षमता, संघर्षशीलता एवं समन्वय की सीख लेनी चाहिए। संस्कृति, सम्मान और स्वतंत्रता के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले जननायक भगवान बिरसा मुण्डा ( Birsa Munda Jayanti )  के जीवन को आत्मसात करने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें Bilaspur School News : जिला स्तरीय शिक्षा विभाग टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 में बड़ा उलटफेर – मस्तूरी मास्टर्स , कोटा टीचर्स, तखतपुर चैंपियन,कोटा वारियर सेमीफइनल में

Guru Ghasidas University Bilaspu : इससे पूर्व अतिथियों का शॉल एवं श्रीफल से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. मुकेश कुमार सिंह एवं स्वागत उद्बोधन प्रो. प्रवीण कुमार मिश्रा ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव श्री एच.एन. चौबे ने दिया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण, अधिकारीगण एवं शिक्षणगण उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech