Breaking News

Bilaspur School News : जिला स्तरीय शिक्षा विभाग टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 में बड़ा उलटफेर – मस्तूरी मास्टर्स , कोटा टीचर्स, तखतपुर चैंपियन,कोटा वारियर सेमीफइनल में

बिलासपुर   , 15 नवम्बर , campussamachar.com,  जिला स्तरीय शिक्षा विभाग टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 में आज के चौथे दिन मैच का शुभारंभ जल संसाधन विभाग सकरी जिला बिलासपुर के ग्रीन सौंदर्य गार्डन में मुख्य अतिथि श्री अनिल तिवारी ए डी पी ओ समग्र शिक्षा मुकेश पाण्डेय समग्र शिक्षा अखिलेश तिवारी ए पी सी वासुदेव पाण्डेय यूआर सी सी बिलासपुर के द्वारा किया आज का पहला मैच मस्तूरी टीचर्स विरुद्ध तखतपुर चैंपियन खेला गया जिसमे तखतपुर चैंपियन विजेता रही दूसरा मैच बिल्हा बुल्स v/s शिक्षा सदन के मध्य खेला गया जिसमें शिक्षा सदन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग किया और 66 रन का स्कोर बनाया जवाब में बिल्हा बूल्स ने 63 रन बनाकर 3 रन से मैच हार गया, विजेता टीम शिक्षा सदन बी रही, तीसरा मैच जिला लायंस वर्सेस कोटा वारियर के बीच खेला गया जिसमें कोटा विजेता रही, आज का चौथा मैच शिक्षा सदन v/s मस्तूरी टीचर्स के बीच खेला गया जिसमें मस्तूरी टीचर्स विजेता रही आज का अंतिम मैच शिक्षा सदन बी v/s कोटा टीचर्स के बीच खेला गया जिसमें कोटा विजयी रही.

आज दिनांक 15  नवम्बर  24 शुक्रवार के मुख्य अभ्यागत श्री अखिलेश पांडे अभिनेता एवं भाजपा नेता एवं छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय शर्मा , संतोष सिंह आदित्य पांडे नर्मदा गढ़वाल नवीन चौधरी देवव्रत मिश्रा साधे लाल पटेल उपस्थित रहे । आज के मुकाबले के बाद सेमीफाइनल की चारो टीमें तय हो गई।

यह भी पढ़ें All India Bank Officers Confederation : लंबित मांगों को लेकर आईबीए के विरोध में आइबोक का शंखनाद, जानिये क्यों नाराज हैं बैंककर्मी

Bilaspur News : आज के आयोजन में स्कोर के रूप में साकेत अवस्थी जे पी मानिकपुरी थे साथ ही आयोजन समिति के कौस्तुभ पांडेय, सुनील पांडे, सतीश मरकाम, अखिलेश मेहता ,संदीप दुबे,अवनीश तिवारी,विशाल जायसवाल,अजय चंद्रवंशी,संतोष कुर्रे ,दौलत कश्यप, शेखर कश्यप, कुलदीप बांधले,नितेश पांडेय असगर खान, धर्मेंद्र साहू ,धर्मेंद्र खंडे चीनू श्रीवास अजय साहू अविनाश दास चंद्र कुमार करियारे ,ए पी पवार, शिवभानु ठाकुर सुनील शर्मा ,दिनेश राज संजय बघेल, थानेश्वर ,चंद्रहास श्री कुमार पांडे सौरभ मजूमदार लक्ष्मी नारायण राठौर प्रवीण सिंह भूपेन कौशिक सहित सभी अभी विकासखंड के खिलाड़ी का उपस्थित थे समिति शिक्षा सदन ने सभी सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech