Breaking News

Lucknow University News : LU में अटल सुशासन पीठ द्वारा आज 16 नवंबर से दो दिवसीय संगोष्ठी , एक राष्ट्र, एक चुनाव पर कानूनविद व विशेषज्ञ करेंगे मंथन

  • प्रथम सत्र की अध्यक्षता प्रो0आलोक कुमार राय,  कुलपति , लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ करेंगे।

लखनऊ  , 16   नवम्बर , campussamachar.com,   लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के लोक प्रशासन विभाग के विभागाध्यक्ष व अटल सुशासन पीठ के संयोजक प्रो0नंद लाल भारती ने बताया कि अटल सुशासन पीठ , लोक प्रशासन विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा दिनांक 16व 17 नवम्बर, 2024 को दो दिवसीय एक राष्ट्र, एक चुनाव:सुशासन हेतु एक पहल विषयक संगोष्ठी का आयोजन डी0पी0ए0 सभागार, लोक प्रशासन विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें JNPG college news : केकेसी लिट फेस्ट-2 के दूसरे दिन – मुख्य अतिथि प्रो दिनेश शर्मा, सांसद राज्यसभा एवं पूर्व डिप्टी CM UP तथा  रमेश पोखरियाल निशंक पूर्व CM उत्तराखंड सहित कई दिग्गज पहुंचे , लखनऊ के शिक्षा हब बनने से लेकर फिल्मी दुनिया तक हुई चर्चा

विभागाध्यक्ष व संयोजक प्रो0नंद लाल भारती ने कहा कि संगोष्ठी में एक राष्ट्र, एक चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर विशेषज्ञों व कानूनविदों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे। संगोष्ठी का शुभारंभ पूर्वाह्न 11.30 बजे से होगा। संगोष्ठी के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि  ए0के0शर्मा, नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री व विशिष्ट अतिथि   एल0 वेंकटेश्वर लू, अपर मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन होंगे व सत्र की अध्यक्षता प्रो0आलोक कुमार राय,  कुलपति , लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ करेंगे।संगोष्ठी में डॉ0राम मनोहर लोहिया संस्थान के पूर्व कुलपति व स्टेट लीड प्रो0 बलराज चौहान मुख्य वक्ता के रूप में अपना विशेष व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। संगोष्ठी में देश के कई विश्वविद्यालयों के शिक्षक व शोध छात्र समेत अन्य गणमान्य एक राष्ट्र , एक चुनाव विषय पर मंथन करेंगे।

यह भी पढ़ें : Lucknow News Today : “उत्तर प्रदेश पुस्तकालय अधिनियम एवं पुस्तकों का प्रयोग ” विषय पर हुई सार्थक चर्चा, विशेषज्ञों ने दिए कई अहम सुझाव

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech