Breaking News

Lucknow News Today : “उत्तर प्रदेश पुस्तकालय अधिनियम एवं पुस्तकों का प्रयोग ” विषय पर हुई सार्थक चर्चा, विशेषज्ञों ने दिए कई अहम सुझाव

उत्तर प्रदेश पुस्तकालय संघ  के अध्यक्ष विनोद मिश्र ने कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य सभी के सुझावों को संकट करते हुए अपने आगे भविष्य को और बेहतर बनाने का प्रयास करना है.

लखनऊ  , 15 नवम्बर , campussamachar.com,नेशनल बुक ट्रस्ट दिल्ली के द्वारा आयोजित  तृतीय गोमती बुक फेस्टिवल लखनऊ में आज दिनांक 15 नवंबर 2024 को प्रातः 11.00 से 1:00 बजे के मध्य उत्तर प्रदेश पुस्तकालय संघ के माध्यम से एनबीटी (नेशनल बुक ट्रस्ट)   के द्वारा लेखकगंज में ‘उत्तर प्रदेश पुस्तकालय अधिनियम एवं पुस्तकों का प्रयोग’ विषय पर चर्चा की गई जिसमें डॉक्टर मनीष कुमार बाजपेई पुस्तकालय अध्यक्ष प्रभारी डॉ राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी लखनऊ प्रोफेसर एमपी सिंह डिपार्मेंट आफ लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी एवं  विनोद कुमार मिश्रा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पुस्तकालय संघ लखनऊ शाखा ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखें।

डॉ बाजपेई ने सुझाव दिया कि राज्य सरकार पंचायत स्तर पर पुस्तकालयों को स्थापित कर उसमें पुस्तकालय मित्र की नियुक्ति करें एवं पुस्तकालय मित्र पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में डिप्लोमा/ स्नातक डिग्रीधारक आवश्यक रूप से होना चाहिए । इससे ग्रामीण अंचलों में पंचायत स्तर पर शिक्षा में सुधार एवं बच्चों में पढ़ने की आदत को बढ़ावा दिया जा सकता है तथा सरकार पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के विद्यार्थियों एवं प्रोफेशनल्स को रोजगार प्रदान कर सकती है।

इस सार्थक चर्चा में विशेषज्ञ नहीं गांव और स्कूलों में पुस्तकालय की स्थापना सुनिश्चित करने के साथ ही वर्तमान में संचालित पुस्तकालय में अधिक से अधिक पाठकों को आकर्षित करने पर जोर दिया वक्ताओं ने पुस्तकालय अधिनियम को तत्काल प्रभाव से लागू करने और पुस्तकालय से जुड़े पाठ्यक्रम संचालित करने वाले संस्थानों के लिए एक नियामक संस्था बनाने का भी सुझाव दिया  .

वक्ताओं ने  कहा कि अब समय आ गया है कि पुस्तकालयों को और अधिक संबंधित  संसाधनों  तथा अत्याधुनिक संचार माध्यमों के सहारे व्यवस्थित किया जाना चाहिए.  इस चर्चा में  दर्शक दीर्घा से भी कई सकारात्मक सुझाव आए.  इनमें हरियाणा से आए विशेषज्ञ राजीव रंजन ने हरियाणा में बिजली कंपनियों के सहयोग से पुस्तकालयों के निर्माण उनके संचालन की व्यवस्था में किया जा रहे प्रयासों पर विस्तार से प्रकाश डाला . उन्होंने कहा कि यह कंपनियां अपनी प्रॉफिट का एक हिस्सा CSR  मद में खर्च करती हैं और इस राशि का उपयोग हरियाणा में पुस्तकालयों की स्थापना संवर्धन के लिए किया जा रहा है .

दर्शक दीर्घा से आए विभिन्न सुझावों को सकारात्मक बताते  हुए  उत्तर प्रदेश पुस्तकालय संघ के अध्यक्ष विनोद मिश्र ने कहा कि एसोसिएशन का उद्देश्य सभी के सुझावों को संकट करते हुए अपने आगे भविष्य को और बेहतर बनाने का प्रयास करना है . उन्होंने कहा कि संगठन की पूरी कोशिश है इन सुझाव पर अमल किया जाए और सरकार की मदद के साथ-साथ अपने संसाधनों और अपने प्रोफेशनल्स की मदद से इस दिशा में बेहतर कार्य किए जाए . इस अवसर पर  पुस्तकालय क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए  लखनऊ विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफ़ेसर एमआर  मौर्य और रवीन्द्र मौर्य रिटायर्ड सहायक लाइब्रेरियन आइआइएम लखनऊ को सम्मानित किया गया .

इस  कार्यक्रम में विभिन्न विश्वविद्यालय , महाविद्यालय के पुस्तकालय विज्ञान से जुड़े विद्यार्थियों सोल छात्रों और शिक्षकों ने प्रतिभा किया. श्री मिश्रा ने  बताया कि   कार्यक्रम में प्रतिभाग  करने के लिए सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जा रहे हैं . कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के  सेवानिवृत प्रोफेसर को भी अंगवस्त्रम भेंट कर  सम्मानित किया गया . इस अवसर  पर नेशनल बुक ट्रस्ट  के अधिकारी और प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

गोमती रिवर फ्रंट पर 9 नवंबर से 17 नवंबर तक गोमती पुस्तक मेला
गौरतलब है कि लखनऊ स्थित गोमती रिवर फ्रंट पर 9 नवंबर से 17 नवंबर तक गोमती पुस्तक मेला का भव्य आयोजन किया जा रहा है इस पुस्तक मेला में विभिन्न क्षेत्रों की पुस्तक विभिन्न प्रकारों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्रकाशित की गई ख्याति प्राप्तलेखकों  की पुस्तक के स्टाल हैं .  इनमें प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, शिक्षा शास्त्र, समाजशास्त्र के साथ-साथ उपन्यास , कविता , कहानी पर आधारित पुस्तकें बड़ी संख्या में उपलब्ध हैं .

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech