Breaking News

bilaspur teachers news : पूर्व सेवा गणना, वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पदोन्नति सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर , 12 नवम्बर ,  campussamachar.com,छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर पूर्व सेवा गणना मिशन अभियान के तहत् शिक्षकों के लिए मोदी की गारंटी को लागू करने, वेतन विसंगति दूर करने, पूर्व सेवा गणना कर क्रमोन्नति, समयमान, पुरानी पेंशन देने व देय तिथि से एरियर्स सहित डीए आदि मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा बिल्हा जिला -बिलासपुर ने अनुविभागीय अधिकारी बिल्हा एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी – बिल्हा को मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्रियों एवं सचिवों के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस बारे में जानकारी देते हुए बिल्हा ब्लॉक संयोजक साधे लाल पटेल संजय कौशिक ने बताया कि शिक्षक एलबी संवर्ग पूरे प्रदेश में वेतन विसंगति और पूर्व सेवा गणना सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन का शंखनाद कर चुके हैं। इसकी अगली कड़ी में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, मनीष मिश्रा, विकास राजपूत के निर्देश मे रंजीत बनर्जी आलोक पांडेय आदित्य पांडेय विकास कायरवार अवधेश विमल के नेतृत्व में 11 नवम्बर को मोदी की गारंटी लागू करने बिल्हा बिलासपुर में सैकड़ों शिक्षक एल बी अपना अधिकार मांगने तथा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

यह भी पढ़ें GGU Bilaspur News : VC प्रो. चक्रवाल ने एंटी रैगिंग जागरुकता महोत्सव पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

जानिये क्या हैं मांगें 

सौपे गये ज्ञापन में एल.बी.संवर्ग को मोदी की गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर समस्त एल बी संवर्ग को क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान प्रदान किये जाने, समतुल्य वेतनमान (पुनरीक्षित वेतनमान) में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण करने, पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एल.बी. संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर पुरानी पेंशन प्रदान करने एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किये जाने, माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक /261/2024 में डबल बैंच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28/02/2024 के तहत सभी पात्र एल बी संवर्ग के शिक्षको के लिए क्रमोनति/समयमान का विभागीय आदेश किये जाने, शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के समान 01 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाये तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ सीजीपीएफ खाता में किए जाने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ेंbilaspur school news : जिला स्तरीय शिक्षा विभाग की टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू , पहले दिन का अंतिम और पांचवा मैच कोटा वारिस विरुद्ध तखतपुर चैंपियंस के बीच खेला गया और इसमें तखतपुर चैंपियंस विजय रहा

ज्ञात हो शिक्षक मोर्चा द्वारा आगामी 2 माह का चरणबद्ध आंदोलन पूर्व सेवा गणना मिशन अभियान में तय किया गया है, जिसके तहत 14 अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालय में ज्ञापन दिया गया।  24 अक्तूबर को सभी जिला मुख्यालय में धरना, रैली प्रदर्शन कर मांग किया गया। 1 नवंबर राज्य स्थापना के दिवस प्रदेश भर के शिक्षक पूर्व सेवा गणना दीप जलाकर अधिकार मांग किया गया।

अब आगे ऐसे होगा आन्दोलन 
12 नवंबर से 24 नवंबर के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक को मांग पत्र सौपा जाएगा। 25 नवम्बर 2024 को इंद्रावती से महानदी भवन मुख्यालय तक पैदल मार्च कर मांग पत्र देंगे।

ये पदाधिकारी रहे उपस्थित 

आज के ज्ञापन सौपने के दौरान ज्ञापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा बिल्हा में प्रान्त व जिला इकाई रंजीत बेनर्जी आलोक पांडेय आदित्य पांडेय विकाश कायरवार अवधेश विमल ब्लाक बिल्हा से ब्लाक सचालक साधे लाल पटेल संजय कौशिक ब्लाक सह सचालक ,मनोज सिंह सत्यवान विश्वकर्मा राजेश गुप्ता,सुशील कैवर्त, संजय यादव,आशीष वर्मा,राकेश यादव अतिकान्त राही, राकेश,रूपम,उमेंदसिह,रविंद्र बागड़े,योगेंद्र वर्मा, दिनेश बंजारे,गुहाराम सूर्यवँशी,अजय मालवीय,पूनम यादव,मनोज सूर्यवँशी, हीरासिंह पुरषोतम साहू तामेश्वर, सनाढ्य,परमेश्वर बरगाह,राज,मंजूषा कुलकर्णी,उषा कोरी,मांडवी देवांगन चन्द्रकांत कश्यप,जीवन साहूसकल्प पांडेय उमाशकर,घनश्याम,बुधराम,रामकिशोर आशीष यादव,योगेंद्र सहित,अनेक शिक्षक साथी उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech