Breaking News

GGU Bilaspur News : VC प्रो. चक्रवाल ने एंटी रैगिंग जागरुकता महोत्सव पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

लखनऊ , 12   नवम्बर ,  campussamachar.com,   गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय ( Guru Ghasidas University Bilaspur )   में   11 नवंबर, 2024 को प्रशासनिक भवन के सभा कक्ष में सायं 4 बजे एंटी रैगिंग जागरुकता महोत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को  कुलपति   प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने पुरस्कृत किया।

मंचस्थ अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन डॉ. गौरी त्रिपाठी ने दिया। विश्वविद्यालय एंटी रैगिंग समिति के समन्वयक डॉ. आर.पी. पटेल ने प्रतियोगिता के आयोजन एवं एंटी रैगिंग जागरुकता महोत्सव के विषय में जानकारी प्रदान की। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 12 से 18 अगस्त, 2024 तक एंटी रैगिंग जागरुकता महोत्सव का आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय रैगिंग मुक्त कैंपस होने के साथ ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने आचरण से उच्चतम मानक का आदर्श स्थापित करना चाहिए। जीवन में अनुशासित रहने से आनंद की अनुभूति एवं सफलता की प्राप्ति होती है।

कुलपति  ने विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. योगेश वैष्णव ने एवं संचालन डॉ. रमेश गोहे ने किया। कार्यक्रम में कुलसचिव श्री एच.एन. चौबे एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. शैलेन्द्र कुमार सहित एंटी रैगिंग समिति के सदस्य, विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech