Breaking News

Atewa News : पुरानी पेंशन की बहाली जरूरी और UPS तो शिक्षकों व कर्मचारियों के भविष्य के लिये नासूर-विजय कुमार बन्धु

  • प्रमुख अर्थशास्त्री व लखनऊ विश्वविद्यालय के डीन व विभागाध्यक्ष रहे डॉ0 सोमेश शुक्ला ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों व कर्मचारियों व अर्द्धसैनिक बलों को जरूर मिलनी चाहिये क्योंकि पुरानी पेंशन उनकी सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करती है।
  • प्रदेश महामंत्री डॉ0 नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि 7 दिसंबर को डॉ राम आशीष सिंह शहीद दिवस पर स्वच्छता अभियान एवं श्रद्धांजलि सभा प्रत्येक जिला मुख्यालय पर मनाया जाएगा। आगामी संसद सत्र में एक कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित होगा. 

लखनऊ , 10  नवम्बर ,  campussamachar.com,    अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश,मंडल, जिला संयोजकों/ पदाधिकारियों की एक बैठक 10 नवम्बर को   सदर लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार में हुईl बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने की। बैठक में मुख्य रूप से पुरानी पेंशन की बहाली एवं निजीकरण की समाप्ति को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

Atewa News : बैठक को संबोधित करते हुए NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि NPS से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का बुढापा अंधकारमय हो गया है और वही सरकार ने यू0पी0एस0 लाकर एक और नासूर पैदा कर दिया है जिसके कारण आज देश का शिक्षक, कर्मचारी, अर्द्धसैनिक बल का जवान सेवानिवृत्त होने के बाद दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। सरकारे 20 साल तक NPS की खूबिया गिनाते गिनाते लाखो कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय कर दिया अब नया शिगूफा है UPS लेकर आई है यह NPS से भी खराब व्यवस्था है इसीलिए अटेवा NPS/UPS का विरोध करता है और अटेवा के संघर्ष की बदौलत ही अभी तक सरकार UPS का ड्राफ्ट नहीं लेकर आ पाई। अटेवा निजीकरण के खिलाफ है इसलिए संस्थाओं का निजीकरण बंद हो, सरकारी संस्थाओ को मजबूत की जाए इससे निम्न और मध्यवर्ग मजबूत हो सके।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महासंघ के महामंत्री अशोक कुमार ने कहा कि पूरे प्रदेश में एकमात्र अटेवा ही ऐसा संगठन है जो पुरानी पेंशन बहाली के लिये मजबूती के साथ लड़ रहा है। सभी शिक्षक, कर्मचारी अटेवा का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। पुरानी पेंशन बहाल होकर रहेगी।

Atewa News : प्रमुख अर्थशास्त्री व लखनऊ विश्वविद्यालय के डीन व विभागाध्यक्ष रहे डॉ0 सोमेश शुक्ला ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों व कर्मचारियों व अर्द्धसैनिक बलों को जरूर मिलनी चाहिये क्योंकि पुरानी पेंशन उनकी सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करती है। इस देश में सभी को समान रूप से पेंशन मिलनी चाहिये। मैंने पुरानी पेंशन पर एक शोधपत्र के माध्यम से सरकार को अपने सुझाव भी दिए है कि सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दी जा सकती है।

lucknow news today :प्रदेश संगठन मंत्री संदीप वर्मा, जनार्दन शुक्ल व राधा प्यारी रावत ने सभी पदाधिकारियों से अनुशासन में रहने पर बल देते हुए कहा कि एक अनुशासित संगठन ही सफलता प्राप्त कर सकता है। प्रदेश महामंत्री डॉ0 नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि 7 दिसंबर को डॉ राम आशीष सिंह शहीद दिवस पर स्वच्छता अभियान एवं श्रद्धांजलि सभा प्रत्येक जिला मुख्यालय पर मनाया जाएगा। आगामी संसद सत्र में एक कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित होगा, साथ ही 1अप्रैल 2025 को पूरजोर तरीके से UPS का विरोध करते हुए काला दिवस बनाया जायेगा उसके बाद लखनऊ मे एक विशाल रैली की जायगी। जो अब तक की सबसे ऐतिहासिक रैली साबित होगी। प्रदेश सलाहकार व कैडर प्रभारी ओम प्रकाश कनौजिया ने बताया लोगों को संघर्ष के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा और एक कोर कैडर टीम बनाई जाएगी। जो ब्लॉक ब्लॉक गठित होगी जो लोगों को इस आंदोलन में जोड़ने का कार्य करेगी।

Atewa News today : प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ0 राजेश कुमार ने कहा कि एक दिन का सांसद, विधायक पुरानी पेंशन पाने ल हकदार है तो अपने जीवन का 30 से 40 वर्ष देने वाला शिक्षक, कर्मचारी व अर्द्धसैनिक बल का जवान भी पेंशन का हकदार है इसलिये सरकार पुरानी पेंशन बहाल कर इन्हें सामाजिक सुरक्षा दे। संगठन व आंदोलन के हित में जिन साथियों ने बेहतरीन कार्य किया, उनको सम्मानित किया गया और उनके कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। बैठक में बेसिक स्कूलों को बंद य मर्जर करने के विरोध में प्रस्ताव पारित किया गया साथ ही माध्यमिक विद्यालयो में सामाजिक सुरक्षा के रूप में धारा 21 को पुनः शामिल करने का समर्थन किया गया। सरकार इन चीजों पर नहीं चेती तो सभी को एक करके बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

restore old pension, : बैठक के सफल आयोजन की व्यवस्था जिला संयोजक सुनील वर्मा व उनकी टीम ने की। इस बैठक में प्रमुख रूप से विक्रमादित्य मौर्य,रजत प्रकाश,राकेश रमन,डॉ0अमित मिश्रा, अभिषेक द्विवेदी, अभिनव सिंह राजपूत,डॉ0एस0पी0त्रिपाठी, विनीता यादव, पार्वती विश्वकर्मा, सुमन कुरील, कुलदीप सैनी, ओमप्रकाश, जनार्दन शुक्ला, राधा प्यारी रावत,सुफियान अहमद, राजेश जायसवाल,नरेंद्र कुमार, डॉ0आशीष वर्मा, राकेश कुमार, विवेक, विजय कुमार विश्वास समेत मण्डलीय व जिला पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech