लखनऊ, 12 नवम्बर, campussamachar.com, । यू पी बोर्ड परीक्षा ( Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP) prayagraj, ) के पारिश्रमिक दरो में की गयी वृद्धि वित्तीय वर्ष 2025–2026 के स्थान पर अब वर्ष 2025 से होगी। इस आशय का संशोधन को शासन द्वारा इस संबंध में जारी स्पष्टी करण आदेश मे कर दिया है। यह जानकारी उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने आज यहाँ जारी अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति मे दी है।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि विगत 29 अकटूबर को वृद्धि संबंधी आदेश के बाद संगठन ने शासन का ध्यान आकृष्ट कर इस मामले मे संशोधन की माँग की थी। उसे शासन ने संज्ञान में लेते हुए संशोधन आदेश निर्गत कर दिया है। जिसका पूरा लाभ वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा से संबंधित सभी पारि श्रमिक दरों में शिक्षकों एवं कर्मचारियों को मिलेगा।