बिलासपुर, 12 नवम्बर campussamachar.com जिला स्तरीय शिक्षा विभाग टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024आज 12 नवम्बर के प्रथम मैच का शुभारंभ जल संसाधन विभाग सकरी जिला बिलासपुर के ग्रीन सौंदर्य गार्डन में मुख्य अतिथि दिनेश राजपूत भाजपा प्रदेश कार्यकारी सदस्य की उपस्थिति में बिल्हा बुल्स बनाम तखतपुर स्ट्राइक के मध्य हुआ जिसमें तखतपुर स्ट्राइकर की टीम के द्वारा जीत हासिल किया गया . इसके बाद दूसरा मैच संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग आर.पी. आदित्य के द्वारा दोनों टीम शिक्षा सदन बनाम मस्तूरी मास्टर में विजयी आशीर्वाद प्रदान करते हुए खेल प्रारंभ करने का अनुमति प्रदान किया .
जिसमें मस्तूरी मास्टर के द्वारा शानदार जीत हासिल किया . तीसरा मैच पूर्व सीजन के विजेता तखतपुर स्ट्राइकर एवं उपविजेता कोटा टीचर्स के मध्य खेला गया जिसमें कोटा टीचर्स के द्वारा रोमांचक जीत हासिल किया गया . आज का चौथा मैच जिला लायंस बिलासपुर एवं मस्तूरी टीचर्स के अनुशासित ढंग से खेला गया . अपनी एकता दिखाई हुए टीचर्स ने जीत हासिल किया . आज का अंतिम और पांचवा मैच कोटा वारिस विरुद्ध तखतपुर चैंपियंस के बीच खेला गया जिसमें तखतपुर चैंपियंस विजय रहा।