लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी फिर सत्ता वापसी के लिए पूरी ताकत लगा रही है। इस काम में सहयोगी विचारधारा वाले ंसंगठन भी व्यापक स्तर पर जनसंपर्क कर रहे हैं।
राम मनोहर लोहिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज यादव के निर्देश पर डॉ राम मनोहर लोहिया फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शिवराम निषाद की अगुवाई में लखीमपुर खीरी एवं बहराइच आदि जिलों की विभिन्न विधानसभाओं के अंतर्गत घर घर जाकर समाजवादी पार्टी के समर्थन में प्रचार प्रसार किया एवं सम्मानित जनता से अनुरोध किया कि 2022 में समाजवादी पार्टी को वोट देकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए योगदान दें। साथ ही उनके मुख्यमंत्रित्व काल में किए गए जनहितैषी कार्यों को भी आम लोगों को बताएं। इसके अलावा महिला विंग ने समाजवादी पार्टी के समर्थन में विभिन्न जिलों के विभिन्न विधानसभाओं में घर घर जाकर प्रचार प्रसार किया एवं समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांगे।