लखनऊ , 14 सितम्बर , campussamachar.com, गोमती नगर विस्तार खरगापुर विकास महासमिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मनोज शर्मा एवं महासचिव हृदय नारायण सिंह के नेतृत्व में स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल आज 14 सितंबर 2024 को BKT के भाजपा योगेश शुक्ल के लालबाग लखनऊ स्थित आवास पर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भेंट की . इन समस्याओं में जैसे पानी निकासी, सड़कों का निर्माण, रोशनी की व्यवस्था, हनीमेन अंडरपास की व्यवस्था के विषय में विधायक योगेश शुक्ल से प्रमुख समस्याओं के निराकरण हेतु शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया .
इस अवसर पर सहसंयोजक सुनील मिश्रा एडवोकेट गजेंद्र प्रताप सिंह मीडिया प्रभारी सुभाष चंद्र तिवारी संयुक्त सचिव मनीष तिवारी विजय कुमार द्विवेदी शशिकांत पांडे व सत्यनारायण सिंह आदि लोग उपस्थित रहे .