- केंद्र प्रभारी हरपाल राठौर ने बताया कि किसी भी जनपद से आए हुए दिव्यांग जन को निशुल्क सुविधाएं और उपकरण प्रदान किया जाएगा।
लखनऊ , 14 सितम्बर , campussamachar.com, दिव्यांगजनों को निशुल्क लाभ प्रदान करने हेतु एल डी ए कालोनी आशियाना लखनऊ में टी सी आई एक्सप्रेस फाउंडेशन द्वारा जयपुर फुट एवं पुनर्वास सुविधाओं से युक्त केंद्र का शुभारंभ दिव्यांगजन के पुनर्वास और दैनिक जीवन को आसान बनाने के उद्देश्य से टी सी आई एक्सप्रेस फाउंडेशन द्वारा निशुल्क जयपुर फुट एवं पुनर्वास सुविधाओं से युक्त एक केंद्र लखनऊ में स्थापित किया गया है जिसका शुभारंभ डाक्टर हिमांशु शेखर झा,राज्य आयुक्त दिव्यांगज जन उत्तर प्रदेश , अखिलेंद्र कुमार पूर्व कुलसचिव डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्विद्यालय एवं कैंसर एड संस्थान की क्षेत्रीय निदेशक डाक्टर योगिता भाटिया द्वारा किया गया।
lucknow news today, : आशियाना एलडीए कॉलोनी में स्थापित इस केंद्र पर प्रतिदिन दिव्यांग जन को निशुल्क कृत्रिम हाथ पैर, बैसाखी , कैलिपर्स आदि सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जायेंगे,आधुनिक मशीनों से तैयार किए गए जयपुर फुट बहुत हल्के और अधिक उपयोगी बनाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर केंद्र प्रभारी हरपाल राठौर ने बताया कि किसी भी जनपद से आए हुए दिव्यांग जन को निशुल्क सुविधाएं और उपकरण प्रदान किया जाएगा।