Breaking News

Balika Vidyalaya Inter College lucknow News : स्वच्छ रहकर अस्पताल जाने और पीड़ा सहने से बचा जा सकता है : डॉ लीना मिश्र

  • बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोती नगर लखनऊ में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

 लखनऊ, 11  सितम्बर,campussamachar.com,    बालिका विद्यालय ( Balika Vidyalaya Inter College lucknow ) में 1 सितंबर से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सर्वांगीण स्वच्छता को अपने जीवन में आदत की तरह अपनाकर स्वस्थ जीवन विकसित करना है। जब हम स्वस्थ रहते हैं तो अनेक संक्रमण और अस्वच्छताजनित रोगों से बच जाते हैं और ऐसे में अस्पताल जाने या दवाइयों के भारी भरकम मार को सहने से बच जाते हैं। मध्यवर्गीय और निम्नवर्गीय लोगों में दवाइयों पर किए जाने वाले खर्च से उनकी गृहस्थी डगमगा जाती है, जिसे केवल स्वच्छ रहकर हम बचा सकते हैं।

lucknow news today : इसलिए हम शिक्षकों का यह दायित्व है कि छात्राओं को स्वच्छ और स्वस्थ रहने के मूल मंत्रों के विषय में जानकारी दें जिससे कि वे अपने घर और आस-पड़ोस के लोगों में इस जागरूकता को फैला सकें। इसी उद्देश्य को लेकर छात्राओं को स्वच्छता के लिए जागरूक करने हेतु शपथ दिलाई गई और उनसे यह प्रण लिया गया कि वह अपने घर और सगे संबंधियों को भी स्वच्छता के महत्त्व के विषय में जागरूक करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन नोडल उमारानी यादव और शालिनी श्रीवास्तव के निर्देशन में हुआ।

lucknow news  : विद्यालय ( Balika Vidyalaya Inter College lucknow ) की प्रधानाचार्य डॉक्टर लीना मिश्र, शिक्षिकाओं और छात्राओं ने विद्यालय ( Balika Vidyalaya Inter College lucknow ) के प्रांगण को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग दिया। इसके साथ ही छात्राओं को हाथ धोने के स्टेप्स के बारे में जानकारी दी गई क्योंकि यदि हम स्वयं स्वच्छ नहीं रहेंगे तो हम स्वस्थ जीवन की परिकल्पना नहीं कर सकते हैं। आज होप इनिशिएटिव के सहयोग से व्यक्तिगत स्वच्छता पर एक जागरूकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

विद्यालय ( Balika Vidyalaya Inter College lucknow ) की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने संस्था की प्रोग्राम ऑफिसर आयुषी शुक्ला जी का कार्यक्रम में स्वागत किया। तत्पश्चात सुश्री आयुषी ने छात्राओं को बहुत ही रोचक ढंग से पोस्टर्स की सहायता से व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्त्व, उसके तरीकों तथा स्वच्छता का पालन न करने पर होने वाली दिक्कतों के विषय में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में उमारानी यादव, शालिनी श्रीवास्तव, माधवी सिंह, रागिनी यादव और मंजुला यादव उपस्थित थीं। नोडल शिक्षिकाओं के निर्देशन में छात्राओं ने इस विषय पर स्लोगन और पोस्टर बनाकर भी स्वच्छता का संदेश देने का प्रयास किया। उत्तम प्रयास करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

 

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech