लखनऊ, 11 सितम्बर,campussamachar.com, हीवेट रोड स्थित श्री श्री गणेश उत्सव पूजा के चौथे दिन भी सुबह से विधि विधान से शुरू हुई। मंगलवार को शिवाजी मार्ग के राजा के दर्शन करने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ सरजीत सिंह डंग पहुंचे। उन्होंने गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की।
इसके अलावा शिवाजी मार्ग के राजा के दर्शन करने के लिए सुबह से भक्तगण आने शुरू हो गए थे।इनमें विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्य अध्यक्ष अंकुश सूरी , जिला धर्म यात्रा महासंघ प्रमुख तरनजीत सिंह डंग सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। श्री गणपति बप्पा महोत्सव आयोजक गणेश शंकर पवार ने बताया ऑस्कर योग साई कृपा सेवा संस्थान के तत्वाधान में श्री श्री गणेश उत्सव पूजा
उत्सव में सुबह उच्चारण के साथ सिंगर व सहस्त्र अर्चन किया। इसके बाद मंत्र उच्चारण के साथ राहुल जैन 1008 गुलाब से गणपति महाराज का अभिषेक किया।
Ganesh Puja : इससे पहले गणपति बप्पा का सुबह श्रृंगार किया गया। गणेश उत्सव ( Ganesh Puja) सचिव सुमन पवार ने बताया कि शिवाजी मार्ग के राजा का प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक आयोजित विभिन्न पूजा में पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच अभिषेक कराया जा रहा है। प्रतिदिन अलग-अलग प्रकार के अभिषेक हो रहे हैं व आज शाम की आरती के बाद सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन है