बिलासपुर , 11 सिताम्बर्.campussamachar.com, पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत आज दिनांक 11 सितंबर 2024 को सामाजिक सहभागिता का परिचय देते हुए जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में बिल्हा नगर के राजा शर्मा द्वारा न्योता भोज का आयोजन किया गया । न्योता भोज में चावल , दाल, सब्जी, पापड़, आचार, मिठाई आदि का वितरण किया गया। न्योता भोज में साधराम मरकाम प्रधान पाठक, राजा शर्मा, पुनीराम साहू, कलेश्वर साहू, श्वेता केशरी, अमित कुमार मनहर, हजारी कौशिक, राजा शर्मा के कर्मचारी, रसोईया चंद्रिका तेंदल, सेवती यादव एवं पालकगण उपस्थित रहे।
bilaspur news : न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषण मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना। न्योता भोजन, स्कूल में दिए जाने वाले भोजन का विकल्प नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों को दिए जाने वाले को भोजन का पूरक है। कोई भी व्यक्ति , संगठन या फिर समाज समाज के लोग सरकारी स्कूलों में जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, अन्य अवसरों में न्योता भोजन का आयोजन कर सकते है ।आज के इस न्योता भोज के अयोजन हेतु राजा शर्मा को साधराम मरकाम प्रधान पाठक एवम् जनपद प्राथमिक शाला परिवार बिल्हा की ओर से आभार व्यक्त किया गया।