बिलासपुर , 11 सितम्बर . campussamachar.com, प्रथमपूज्य पार्वतीनन्दनं श्रीगणेश पांच दिनों तक जे पी हाईट्स, शुभमविहार में धूमधाम से अपना पूजन व भक्तों को प्रसाद, आशीर्वाद देते हुए आज अपने लोक में वापस प्रस्थान कर लिए है। जे पी हाईट्स विकास समिति के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने बताया कि पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखते हुये समिति के सचिव मोहन एवं उपाध्यक्ष रश्मि अग्रवाल के जोड़े ने मिट्टी के गणपति की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा करवाई थी। संतोष-करिश्मा अग्रवाल, राकेश- अर्चना पांडेय, मनोज-सुषमा अग्रवाल, संजय-नेहा राजपूत, निलेश-मोनिका अग्रवाल, दीपराज-अदिति श्रीवास्तव, मयंक-हनी गोयल, निशा ललित अग्रवाल, दीपिका निशांत शुक्ला, श्रेया अभिषेक शाह, भावना संदीप ठाकुर, पिंकी अरविंद छाबड़ा, दक्षा ईश्वर पटेल, दिव्या धर्मेंद पटेल, बीना विनोद जायसवाल, पूजा संदेश असाटी, राजेश वर्मा, सतविंदर सिंह सहित जे पी हाईट्स के सभी धर्मनिष्ठ भक्तों ने सुबह शाम पूजा अर्चना कर गणनायक को प्रसन्न किया। पांच दिनों के लाड़चाव के बाद आज हवन के पश्चात मिट्टी की पार्थिव मूर्ति को आज शाम जे पी हाईट्स के गार्डन में विसर्जित किया गया।
परिसर में भक्तिमय वातावरण बनाने में महिला मंडली, विविध आकर्षक प्रोग्राम कराने में सांस्कृतिक समिति के पदाधिकारियों के भरपूर सहयोग हेतु जे पी हाईट्स विकास समिति के अध्यक्ष ललित अग्रवाल, सचिव मोहन अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल सहित समस्त पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया।