बिलासपुर. शासकीय निर्देश पर बिलासपुर जिले के बिल्हा के शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में सभी बच्चों को गांव का भ्रमण कराया गया। प्रधानपाठक सीके महिलांगे और शिक्षिकाओं के नेतृत्व में बच्चों को शासन की सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई यह सब सुनकर बच्चों को बहुत अच्छा लगा और वे गांव की गलियों में नरवा, घुरवा, बारी यही है छत्तीसगढ़ की चिन्हारी और स्वच्छता अभियान से संबंधित नारे लगाए और स्लोगन का वाचन भी कराया गया। बच्चो के द्वारा और गांव में स्वच्छता का संदेश घर घर पहुंचाने का प्रयास किया गया है। बच्चों को इस तरह गलियों में भ्रमण करते देख ग्रामीण भी काफी खुश हुए कि बच्चों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए इस प्रकार का भ्रमण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधानपाठक व टीचिंग स्टाफ को धन्यवाद भी दिया।
प्रधानपाठक सीके महिलांगे ने बताया कि गांव के सभी जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इससे विद्यालय में अच्छी गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जा रही है और शिक्षा विभाग की योजनाओं व निर्देशों को शत-प्रतिशत कार्यान्वित किए जाने में सफलता मिल रही है।