Breaking News

MP News : RTE के तहत स्कूलों में प्रवेश सभी जिलों में सेकंड फेज की काउंसलिंग प्रक्रिया आज, ये है डिटेल

स्कूलों का आवंटन 10 नवंबर को
भोपाल.
शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के अन्तर्गत प्रवेश के इंतजार में बैठे बच्चों के लिए यह बड़ी खुशखबर है। शासन की ओर से निर्देश मिलने के बाद गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में रिक्त सीटों पर ऑनलाइन नि:शुल्क प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 29 अक्टूबर से शुरू होगी।

इस संबंध में संचालक राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस ने बताया कि RTE के तहत पहले चरण में लॉटरी द्वारा सीटे भरने के बाद शेष रिक्त सीटों पर दूसरे चरण की काउंसलिंग के माध्यम से स्कूल आवंटन किया जाना है। इसके लिए समय-सारणी जारी की गयी है। रेण्डम पद्धति से ऑनलाईन लॉटरी द्वारा 10 नवंबर को स्कूल का आवंटन किया जायेगा। संचालक धनराजू ने बताया कि पंजीकृत आवेदक 29 अक्टूबर से 7 नवम्बर 2021 तक लाटरी पद्धति से दूसरे चरण में स्कूल की च्वाइस अपडेट कर सकेंगे। स्कूल के आवंटन के बाद 10 नवम्बर से 15 नवम्बर 2021 तक आवंटन पत्र डाउनलोड कर आवंटित स्कूल में प्रवेश ले सकेंगे। प्रवेश लेते समय ही संबंधित अशासकीय स्कूल द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से एडमीशन रिपोर्टिंग दर्ज की जाएगी।

दूसरे चरण की काउंसलिंग में नया आवेदन करने का विकल्प नहीं होगा। जिन आवेदकों ने सत्र 2020-21 के लिए पूर्व में ऑनलाइन आवेदन किया है और सत्यापन में पात्र पाये गये है एवं इस सत्र में एडमीशन नहीं लिया है, केवल वही आवेदक स्कूल की चॉइस परिवर्तित करते हुये आवेदन लॉक कर सकेंगे। कोविड-19 के कारण अथवा किसी अन्य परिस्थितियों के कारण यदि कोई स्कूल बंद हो गया है और उसमें प्रथम चरण में किसी का आवंटन हुआ है तो वह आवेदक भी अन्य स्कूल में दूसरे चरण के लिए चुनकर आवेदन लॉक कर सकेंगे। इस संबंध में सभी जिलों के कलेक्टर्स को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

Spread your story

Check Also

Rabindranath Tagore University : दूसरों को बड़ा करने में ही शिक्षित व्यक्ति का गौरव : राज्यपाल पटेल

Rabindranath Tagore University : दूसरों को बड़ा करने में ही शिक्षित व्यक्ति का गौरव : राज्यपाल पटेल

Design & developed by Orbish Infotech