लखनऊ. पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच उत्तर प्रदेश के प्रदेशव्यापी संघर्ष अभियान के अन्तर्गत आज गुरुवार को राजधानी लखनऊ में बीएन सिंह की प्रतिमा (जिलाधिकारी आवास के सामने ) सरोजनी नायडू पार्क में धरना शुरू हो गया है। यहां बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी शामिल हैं और अभी आने का सिलसिला जारी है। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री व प्रवक्ता डॉ.आरपी मिश्र भी पदाधिकारियों के साथ पहुंच चुके हैं। डॉ.मिश्र पिछले कई दिनों से धरने में शामिल होने के लिए विद्यालयों में जाकर संपर्क कर रहे थे।
कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच (उ0प्र0) प्रदेशव्यापी संघर्ष अभियान चला रहा है। इनकी मांग है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाय। इसके लिए मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंपा जा चुका है और प्रदेशव्यापी अभियान के तहत प्रदेश भर में बैठकें, संपर्क और ज्ञापन देने का कार्यक्रम चल रहा है। संगठन के आह्वान पर गुरुवार को लखनऊ में जिला अधिकारी आवास के सामने सरोजनी नायडू पार्क में शिक्षक और कर्मचारी संगठन धरना दे रहे हैं। धरने में विभिन्न शिक्षक-कर्मचारी संगठनों से जुड़े हुए शिक्षक और कर्मचारी शामिल हैं और सुबह से ही यहां गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। शिक्षकों का कहना है कि उन्हें पुरानी पेंशन बहाल की जाय और सीएम को सौंपे गए ज्ञापन की मांगों को तत्काल पूरा किया जाय।
माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं जिला संरक्षक डॉ. आरपी मिश्र के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षक धरना में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं और यह सिलसिला अभी जारी है। धरने पर बैठे नेताओं ने सरकार से एक स्वर में पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की है और कहा कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
प्रदेशीय मंत्री व प्रवक्ता डॉ.आरपी मिश्र के साथ जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी, प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष महेश चन्द्र, आय-व्यय निरीक्षक विश्वजीत सिंह एवं उपाध्यक्ष मीता श्रीवास्तव ने इस धरने में अधिक से अधिक शिक्षकों को शामिल करने के लिए दो दिवसीय शिक्षक सम्र्पक अभियान चलाया था। इसमें इण्डस्ट्रियल कालेज, सोहन लाल इंटर कॉलेज, सोहनलाल बालिका इण्टर कालेज, शशि भूषण गल्र्स इण्टर कालेज तथा गुरू नानक गल्र्स इण्टर कालेज, चारबाग का दौरा की शिक्षकों को सरकार की शिक्षा और शिक्षक विरोधी नीतियों तथा पुरानी पेंशन की बहाली आदि मांगों को लेकर उन्हें अवगत कराते हुए सरोजनी नायडू पार्क में आयोजित धरने में सम्मिलित होकर शिक्षक एवं कर्मचारी एकता के मजबूत करने की अपील की थी।